नई दिल्ली। पेटीएम (Paytm) ने बताया कि एमएमटीसी -पीएएमपी के साथ साझेदारी में ‘डिजिटल गोल्ड’ (Digital Gold) सेवा शुरू करने के छह दिनों के अंदर 30 किलोग्राम से अधिक डिजिटल सोना बेचा है। आपको बता दें कि पिछले हफ्ते इन दोनों कंपनियों ने डिजिटल गोल्ड सेवा शुरू की थी। इसके माध्यम से ग्राहक पेटीएम के इलेक्ट्रोनिक मंच के माध्यम से सोना खरीद बेच सकते हैं।
पेटीएम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कृष्णा हेगड़े ने एक बयान में कहा
हम छोटे शहरों से भी बड़ी संख्या में पंजीकरण कर रहे हैं क्योंकि ग्राहकों के लिए अब छोटे छोटे मूल्यों में भी उच्च गुणवत्ता का सोना खरीदने की गुजाइंश है।
सिर्फ 1 रुपए में खरीद सकते है सोना
Paytm की डिजिटल गोल्ड सर्विस की मदद से आप शुद्ध सोने को तुरन्त खरीद, स्टोर और बेच सकते है। उपभोक्ता घर बैठे यहां 1 रुपए का भी सोना भी खरीद सकते हैं। कंपनी ने यह सर्विस एमएमटीसी-पीएएमपी के सहयोग से शुरू की है। Second Quarter Result : iPhone की बिक्री में आई आश्चर्यजनक गिरावट, लेकिन बढ़ी Apple की कमाई
नहीं चुकाना होगा अतिरिक्त चार्ज
Paytm यूजर्स अब ऑनलाइन सोना खरीद सकेंगे। वहीं लोग खरीदे हुए सोने को एमएमटीसी-पीएएमपी के पास सुरक्षित रख सकते हैं, वो भी बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के। इसके अलावा खरीदार अपने सोने की डिलिवरी घर करवाने के लिए अनुरोध भी कर सकते हैं। सोने की डिलिवरी मिनटेड सिक्के के रूप में होगी, जिसे आप तुरंत ऑनलाइन बेच भी सकते हैं। RTI से हुआ बड़ा खुलासा: IRCTC ने 100 ग्राम दही 972 रुपए में और एक लीटर रिफाइंड 1241 रुपए में खरीदा
Paytm के संस्थापक और सीईओ विजय शेखर शर्मा ने कहा, भारतीय निवेश के लिए सोना खरीदना पसंद करते हैं। इसलिए हम उनको एक आसान प्लेफॉर्म दे रहे हैं जिसकी मदद से वे तुरंत निवेश कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रोडक्ट की मदद से हमारे यूजर्स इंटरनेशनल क्वालिटी का गोल्ड बाजार आधारित कीमत पर तुरंत खरीद पाएंगे। IRB इंफ्रा का InvIT खुला, प्राइस बैंड 100-102 रुपए, निवेश के इस नए इन्स्ट्रूमेंट को कुछ ऐसे समझिए
Latest Business News