नई दिल्ली। रक्षा क्षेत्र से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 10 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली है। सरकार ने कहा है कि वह रक्षा विनिर्माण में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के नियमों को आसान बनाकर ऑटोमेटिक रूट से 74 प्रतिशत एफडीआई की अनुमति देगी, जिसके बाद यह तेजी हुई। बाजार की कमजोर स्थिति के बावजूद बीएसई में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के शेयरों में 10 फीसदी, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स में 5.53 फीसदी, बीईएमएल में 5.31 फीसदी, एस्ट्रा माइक्रोवेव प्रोडक्ट्स में 4.93 फीसदी और भारत डायनामिक्स में 4.71 फीसदी की तेजी दर्ज की गई।
वर्तमान एफडीआई नीति के अनुसार रक्षा उद्योग में 100 प्रतिशत विदेशी निवेश की अनुमति है, जिसमें स्वचालित मार्ग से 49 प्रतिशत निवेश की इजाजत है, जबकि उससे अधिक निवेश के लिए सरकार की मंजूरी आवश्यक है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि रक्षा क्षेत्र के लिए स्वचालित मार्ग के तहत एफडीआई सीमा 49 प्रतिशत से बढ़ाकर 74 प्रतिशत की जाएगी।
Latest Business News