A
Hindi News पैसा बाजार वायदा कारोबार: कच्चे तेल में 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी, सोना 245 रुपये प्रति 10 ग्राम टूटा

वायदा कारोबार: कच्चे तेल में 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी, सोना 245 रुपये प्रति 10 ग्राम टूटा

कच्चे तेल की वायदा कीमतों में 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी, सोना 245 रुपये प्रति 10 ग्राम टूटा

<p>Crude Future</p>- India TV Paisa Crude Future

नई दिल्ली| विदेशी बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों के स्थिर रहने के बाद सटोरियों के द्वारा अपने सौदे बढ़ाने से वायदा भाव में बढ़त देखने को मिली है। मंगलवार को कच्चे तेल के वायदा भाव में 1.07 प्रतिशत तक की बढ़त देखी गयी। एमसीएक्स पर फरवरी डिलीवरी सौदों में कच्चा तेल वायदा भाव 38 रुपये यानी 1.07 प्रतिशत बढ़कर 3,579 रुपये प्रति बैरल रहा। इसी तरह मार्च डिलीवरी के लिए यह भाव 35 रुपये यानी 0.98 प्रतिशत चढ़कर 3,605 रुपये प्रति बैरल रहा। न्यूयॉर्क में ब्रेंट क्रूड की कीमत 1.50 प्रतिशत बढ़कर 54.07 डॉलर प्रति बैरल रहा। वहीं डब्लूटीआई का भाव 1.31 प्रतिशत की तेजी के साथ 50.22 डॉलर प्रति बैरल रहा।

वहीं दूसरी तरफ ग्लोबल मार्केट से मिले  कमजोर संकेतों के बीच सटोरियों ने सोने में अपने सौदे काटे हैं। इससे मंगलवार को वायदा बाजार में सोने का भाव 245 रुपये तक टूट गया। एमसीएक्स पर अप्रैल डिलीवरी के सौदों में सोना वायदा भाव 245 रुपये यानी 0.60 प्रतिशत गिरकर 40,434 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। इसी तरह जून डिलीवरी के लिए यह भाव 257 रुपये यानी 0.63 प्रतिशत घटकर 40,590 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। न्यूयॉर्क में सोना भाव 0.51 प्रतिशत चढ़कर 1,571.40 डॉलर प्रति औंस रहा। 

Latest Business News