मुंबई। शेयर बाजार में पहले ही दिन अपने निवेशकों को मालामाल करने वाली बहुत कम कपनियां है। लेकिन आज बाजार में लिस्ट हुई सरकारी कंपनी कोचीन शिपयार्ड ने यह कमाल कर दिखाया है। कंपनी का शेयर पहले ही दिन करीब 20% तक तेज हो गया है। लिस्टिंग के लिए कोचीन शिपयार्ड का शेयर प्राइस 432 रुपए तय किया गया था लेकिन 440.15 रुपए पर लिस्ट हुआ और लिस्टिंग के महज डेढ़ घंटे में ही शेयर ने 528.15 रुपए का ऊपरी स्तर छू लिया। यानि पहले ही दिन इसके निवेशक मालामाल हो चुके हैं।
कोचीन शिपयार्ड में यह तेजी बाजार के अन्य शेयरों में गिरावट के बावजूद देखने को मिल रही है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर आज ज्यादातर शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है, निफ्टी के 50 में से 38 शेयर लाल निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं जबकि 12 कंपनियों के शेयरों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।
कोचीन शिपयार्ड का का इश्यू प्राइस 1 से 3 अगस्त के दौरान खुला था, इसके आईपीओ का साइज 1470 करोड़ रुपए था और इसका प्राइस बैंड 424-432 रुपए तय किया गया था। कंपनी का आईपीओ 76 गुना ज्यादा सब्स्क्राइब हुआ था।
Latest Business News