A
Hindi News पैसा बाजार शेयर बाजार: सीमित दायरे में कारोबार करने के बाद सेंसेक्स 67 अंक बढ़कर 29,926 पर बंद, इंडियाबुल्स समेत ये शेयर 13% तक चढ़े

शेयर बाजार: सीमित दायरे में कारोबार करने के बाद सेंसेक्स 67 अंक बढ़कर 29,926 पर बंद, इंडियाबुल्स समेत ये शेयर 13% तक चढ़े

हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र सोमवार को सेंसेक्स महज 138 अंक के दायरे में कारोबार करने के बाद 67 अंक बढ़कर 29,926.15 पर बंद हुआ है।

सीमित दायरे में कारोबार करने के बाद सेंसेक्स 67 अंक बढ़कर 29,926 पर बंद, इंडियाबुल्स समेत ये शेयर 13% तक चढ़े- India TV Paisa सीमित दायरे में कारोबार करने के बाद सेंसेक्स 67 अंक बढ़कर 29,926 पर बंद, इंडियाबुल्स समेत ये शेयर 13% तक चढ़े

नई दिल्ली। हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स महज 138 अंक के दायरे में कारोबार करने के बाद 67 अंक बढ़कर 29,926.15 पर बंद हुआ है। बैंकिंग, ऑटो, IT और रियल्टी शेयरों में खरीदारी लौटने से बाजार को सहारा मिला। जबकि, FMCG और मेटल सेक्टर ने बाजार पर दबाव बनाने का काम किया। अंत में NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 29 अंक बढ़कर 9314 के स्तर पर बंद हुआ है।

मिडकैप शेयरों में तेजी जारी

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिली है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी बढ़कर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.6 फीसदी की तेजी आई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुआ है।

बैंकिंग, ऑटो, आईटी, फार्मा शेयरों में खरीदारी

बैंकिंग, ऑटो, आईटी, फार्मा, रियल्टी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और पावर शेयरों में अच्छी खरीदारी से बाजार को सहारा मिला है। बैंक निफ्टी 0.75 फीसदी तक बढ़कर 22,767.35 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1.1 फीसदी, प्राइवेट सेक्टर बैंक इंडेक्स में 0.75 फीसदी, ऑटो इंडेक्स में 0.6 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 1.25 फीसदी और फार्मा इंडेक्स में 0.9 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई के रियल्टी इंडेक्स में 4.5 फीसदी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स इंडेक्स में 0.5 फीसदी और पावर इंडेक्स में 0.8 फीसदी की तेजी आई है। हालांकि एफएमसीजी, ऑयल एंड गैस और कैपिटल गुड्स शेयरों में दबाव नजर आया है।

छोटी अवधि में सीमित दायरे में रहेगा बाजार 

मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि नतीजों के दम पर बाजार में बड़ी तेजी देखने को नहीं मिल रही है। फिलहाल बाजार में कुछ और समय तक गिरावट देखने को मिल सकती है, लेकिन बड़ी गिरावट की आशंका नजर नहीं आ रही है। छोटी अवधि में बाजार सीमित दायरे में ही कारोबार करता नजर आएगाछ। ऐसे माहौल में निवेशक बाजार में एसआईपी के जरिए निवेश बढ़ा सकते हैं। मौजूदा स्तर पर पैसा लगाना ठीक नहीं होगा। वैल्युएशंस के कारण बाजार अटका है, अभी वैल्यूशन काफी महंगा दिख रहा है, हालांकि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के वैल्युएशंस महंगे नहीं हैं इनमें पैसा लगाया जा सकता है। यह भी पढ़े: अगले 6 हफ्ते में ये 9 कंपनियां शेयर बाजार से जुटाएंगी 15 हजार करोड़ रुपए, आप भी उठा सकते हैं फायदा

विदेशी ब्रोकरेज हाउस ने दी इन शेयरों में निवेश की सलाह

ACC
CLSA ने एसीसी पर रेटिंग बिकवाली से बढ़ाकर आउटपरफॉर्म दी है और लक्ष्य 1300 रुपए से बढ़ाकर 1925 रुपए का तय किया है।

अंबुजा सीमेंट
CLSA ने अंबुजा सीमेंट पर रेटिंग बिकवाली से बढ़ाकर खरीद की दी है और लक्ष्य 220 रुपए से बढ़ाकर 310 रुपए का तय किया है।

आयशर मोटर्स
सीएलएसए ने आयशर मोटर्स पर निवेश की सलाह बरकरार रखते हुए लक्ष्य 28,000 रुपए से बढ़ाकर 31,500 रुपए का तय किया है।UBS ने आयशर मोटर्स पर निवेश की सलाह बरकरार रखते हुए लक्ष्य 28,500 रुपये का तय किया है।मैक्वायरी ने आयशर मोटर्स पर आउटपरफॉर्म रेटिंग बरकरार रखते हुए लक्ष्य 28,500 से बढ़ाकर 30,500 रुपए तय किया है।यह भी पढ़े: #Bahubali2: इन छोटे शेयरों में हैं बाहुबली बनने का दम, सालभर में दे सकते हैं 100 फीसदी तक का रिटर्न

सन टीवी
UBS ने सन टीवी पर निवेश की सलाह बरकरार रखते हुए लक्ष्य 850 से बढ़ाकर 1050 रुपये का तय किया है।

Latest Business News