नई दिल्ली। विदेशी बाजारों में आई गिरावट का असर घरेलू शेयर बाजार में भी देखने को मिली। इसके कारण सेंसेक्स 317.77 अंक गिरकर 29167.68 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 91.05 अंकों की गिरावट के साथ 9030.45 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया। कारोबार के दौरान निफ्टी 9019.3 तक गिरा, जबकि सेंसेक्स 29137.5 तक फिसल गया था। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिली।
मिडकैप और स्मॉलकैप में बिकवाली
बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1 फीसदी तक गिरकर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 1.25 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.9 फीसदी लुढ़ककर बंद हुआ है।
किस सेक्टर में कितनी गिरावट
ऑटो, बैंकिंग, एफएमसीजी, मेटल, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, कैपिटल गुड्स और पावर शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई। बैंक निफ्टी 1.1 फीसदी लुढ़ककर 20,781 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 2 फीसदी, ऑटो इंडेक्स में 1.6 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में 1.7 फीसदी और मेटल इंडेक्स में 1.3 फीसदी की कमजोरी आई है। बीएसई के कंज्यूमर ड्युरेबल्स इंडेक्स में 2 फीसदी, कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 1.1 फीसदी और पावर इंडेक्स में 1.1 फीसदी की गिरावट आई है।
बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 317.77 अंक लुढ़ककर 29,167.68 अंक तथा एनएसई निफ्टी 91.05 अंक की गिरावट के साथ 9,030.45 अंक पर बंद।
Latest Business News