नई दिल्ली। जूट किसानों के लिए अच्छी खबर है, केंद्रीय कैबिनेट ने फसल वर्ष 2018-19 के लिए जूट के समर्थन मूल्य में 200 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है, बुधवार सुबह हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया है। सरकार की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक जूट वर्ष 2018-19 में किसानों को प्रति क्विंटल 3700 रुपए का भाव दिया जाएगा। 2017-18 में जूट का समर्थन मूल्य 3500 रुपए प्रति क्विंटल था।
फसलों की लागत का जायदा लेने के बाद समर्थन मूल्य के बारे में सरकार को सिफारिश करने वाली संस्था कृषि लागत मूल्य आयोग ने जूट का समर्थन मूल्य बढ़ाने की सिफारिश की थी जिसे सरकार ने माना है। सरकार की तरफ से कहा गया है कि जूट उत्पादक राज्यों में जूट कार्पोरेशन ऑफ इंडिया किसानों से समर्थन मूल्य पर खरीद करेगा।
Latest Business News