Burger King का IPO हुआ ओपन, निवेश से पहले जान लें आप इसके बारे में सबकुछ
Burger King देश के बड़े क्विक सर्विस रेस्त्रां चेन में से एक है। कंपनी स्वामित्व में 260 और फ्रेंचाइजी मॉडल में 8 स्टोर का परिचालन कर रही है।
नई दिल्ली। अमेरिका की क्विक सर्विस रेस्त्रां चेन बर्गन किंग (Burger King) की भारतीय इकाई बर्गर किंग इंडिया का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) बुधवार को खुल चुका है। कंपनी ने अपने विस्तार और कर्ज चुकाने के लिए आईपीओ से 810 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है। बर्गर किंग का आईपीओ 4 दिसंबर को बंद होगा। बर्गर किंग के वर्तमान में भारत में 268 स्टोर हैं, जिसमें से 8 फ्रेंचाइजी मॉडल पर और शेष कंपनी स्वामित्व के हैं। फ्रेंचाइजी स्टोर मुख्यत: एयरपोर्ट पर स्थित हैं। कंपनी ने आईपीओ के लिए प्रति शेयर मूल्य दायरा 59-60 रुपये तय किया है।
Burger King की योजना
Burger King देश के बड़े क्विक सर्विस रेस्त्रां चेन में से एक है। कंपनी स्वामित्व में 260 और फ्रेंचाइजी मॉडल में 8 स्टोर का परिचालन कर रही है। आईपीओ से मिलने वाली राशि का इस्तेमाल 2026 तक 700 नए स्टोर खोलने और कर्ज चुकाने में किया जाएगा। वर्तमान में बर्गर किंग इंडिया के भारत में कर्मचारियों की संख्या 4836 है।
रिटेल निवेशकों के लिए केवल 10% शेयर
कंपनी ने आईपीओ के 10 प्रतिशत हिस्से को रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित रखा है। 15 प्रतिशत हिस्सा गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए और 75 प्रतिशत हिस्सा पात्र संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित है।
न्यूनतम 250 शेयरों के लिए लगानी होगी बोली
कंपनी ने कहा है कि बर्गर किंग का आईपीओ खरीदने के लिए निवेशकों को न्यूनतम 250 शेयरों के लिए बोली लगानी होगी। उच्चतम मूल्य 60 रुपये के हिसाब से 250 शेयरों के लिए निवेशक को 15,000 रुपये देने होंगे। रिटेल निवेशक अधिकतम 3250 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं, जिसके लिए उन्हें 195,000 रुपये देने होंगे।
अन्य QSR चेन भी हैं लिस्टेड
McDonald's, Dominos Pizza और Dunkin' Donuts जैसी लोकप्रिय मल्टीनेशनल क्यूएसआर चेन की तरह ही अब बर्गर किंग भी भारतीय शेयर बाजार में लिस्ट होने जा रही है। पश्चिम ओर दक्षिण भारत में मैकडोनाल्ड की मास्टर फ्रेंचाइजी हार्डकैसल रेस्त्रां प्रा. लि. के स्वामित्व वाली वेस्टलाइफ डेवलपमेंट लि. एक सार्वजनिक सूचीबद्ध कंपनी है। इसी प्रकार भारत में डोमिनोज पिज्जा और डनकिन डोनट्स चेन का परिचालन करने वाली जूबीलैंट फूडवर्क्स लि. भी एक सूचीबद्ध कंपनी है।
सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 60 अंक टूटा, निफ्टी 13,100 अंक से फिसला
वित्तीय, सूचना प्रौद्योगिकी और ऊर्जा कंपनियों के शेयरों पिछले कारोबारी सत्र की तेजी के बाद बिकवाली का सिलसिला चलने से मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 60 अंक टूट गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 60.37 अंक या 0.14 प्रतिशत के नुकसान से 44,595.07 अंक पर आ गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 15.30 अंक या 0.12 प्रतिशत टूटकर 13,093.75 अंक पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की कपंनियों में टेक महिंद्रा का शेयर सबसे अधिक 0.74 प्रतिशत नीचे आया। एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी के शेयर भी नुकसान में थे। रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 0.21 प्रतिशत की गिरावट आई। वहीं दूसरी ओर टाटा स्टील का शेयर 1.49 प्रतिशत चढ़ गया। टाइटन और एशियन पेंट्स के शेयर भी लाभ में थे। बीते कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 505.72 अंक या 1.15 प्रतिशत की बढ़त के साथ 44,655.44 अंक पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 140.10 अंक या 1.08 प्रतिशत के लाभ से अपने सर्वकालिक उच्चस्तर 13,109.05 अंक पर बंद हुआ था।