मुंबई/नई दिल्ली। अमेरिका-चीन के बीच पहले चरण के व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर के बाद भारतीय शेयर बाजार भी गुरुवार को तेजी के साथ हरे निशान पर खुले। प्री ओपन के दौरान सुबह 9:10 बजे भारतीय घरेलू शेयर बाजार का सेंसेक्स 52.01 अंकों (0.12 प्रतिशत) की तेजी के साथ 41,924.74 अंक पर खुला वहीं निफ्टी 21.50 अंक यानी 0.17 फीसदी की तेजी के साथ 12,364.10 के स्तर पर खुला।
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पहली बार सेंसेक्स ने शुरुआती कारोबार में 134.58 अंकों की तेजी सा थ 42,000 के स्तकर को छुआ। वहीं निफ्टी 32.35 अंकों की तेजी के साथ 12,375.65 पर कारोबार कर रहा है। सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर सेंसेक्स 121 अंकों की तेजी के साथ 41,994.04 (0.29 प्रतिशत) के स्तर पर कारोबार करता दिखाई दिया।
गुरुवार को सेंसेक्स के 30 में से 21 इंडेक्स बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। सेंसेक्स में बैंकिंग और ऑटो सेक्टर में तेजी देखी जा रही है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख निफ्टी के 31 इंडेक्स तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं वहीं 19 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है।
बीते कारोबारी दिन लाल निशान पर बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारी संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 79.90 अंकों की गिरावट के साथ 41,872.73 पर और निफ्टी 19.00 अंकों की गिरावट के साथ 12,343.30 पर बंद हुआ था।
Latest Business News