A
Hindi News पैसा बाजार शेयर बाजार में तेजी जारी: रिकॉर्ड ऊंचाई के साथ खुला सेंसेक्स, निफ्टी भी 12000 के पार

शेयर बाजार में तेजी जारी: रिकॉर्ड ऊंचाई के साथ खुला सेंसेक्स, निफ्टी भी 12000 के पार

भारतीय शेयर में गुरुवार (7 नवंबर) को फिर तेजी के माहौल के बीच प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स एक नई उंचाई पर पहुंचा और निफ्टी में भी तेजी जारी रही।

Sensex- India TV Paisa Sensex

नई दिल्ली/मुंबई। ​भारतीय शेयर में गुरुवार को फिर तेजी के माहौल के बीच प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स एक नई उंचाई पर पहुंचा और निफ्टी में भी तेजी जारी रही। सकारात्मक घरेलू रुख के बीच एचडीएफसी, आईटीसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी बड़ी कंपनियों के शेयर में तेजी से बीएसई का सेंसेक्स गुरूवार को शुरुआती कारोबार में 90 अंक बढ़कर 40,560.41 अंक पर पहुंच गया। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 90.63 अंक यानी 0.22 प्रतिशत बढ़कर 40,560.41 अंक पर चल रहा है।

एक समय, सेंसेक्स 200 से ज्यादा अंक की छलांग लगाकर 40,676 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 34.55 अंकों यानी 0.29 फीसदी की बढ़त के साथ 12,000.60 पर कारोबार कर रहा था जबकि सुबह नौ बजे निफ्टी बढ़त के साथ 12,021.10 पर खुला। पिछले सत्र में निफ्टी 11,966.05 पर बंद हुआ था।

सेंसेक्स की कंपनियों में इंडसइंड बैंक, एसबीआई, आईटीसी, एचडीएफसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और बजाज फाइनेंस में 2.60 प्रतिशत की तेजी आई। वहीं टाटा स्टील, वेदांता, ओएनजीसी, हीरो मोटोकॉर्प, टाटा मोटर्स, येस बैंक में 3.22 प्रतिशत तक की गिरावट आई। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बुधवार को 221.55 अंक की बढ़त के साथ 40,469.78 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ था।

सरकार ने अटकी परियोजनाओं में फंसे मकान खरीदारों और रीयल एस्टेट कंपनियों को बुधवार को बड़ी राहत देने की घोषणा की। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अटकी पड़ी 1,600 आवासीय परियोजनाओं को पूरा करने के लिये 25,000 करोड़ रुपए का कोष स्थापित करने का निर्णय किया है। विशेषज्ञों के मुताबिक, सरकार की ओर से रीयल एस्टेट क्षेत्र के लिए किए गए उपायों का उद्योगों पर सकारात्मक असर होगा। इसके अलावा, कंपनियों के अच्छे तिमाही नतीजों और लगातार विदेशी पूंजी के निवेश से बाजार में तेजी आई है।

रुपया शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 14 पैसे गिरा 

अमेरिका-चीन व्यापार समझौते में देरी की खबरों के बाद रुपया गुरुवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 14 पैसे गिरकर 71.11 रुपए प्रति डॉलर पर आ गया। मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापार समझौते में देरी की खबरों के बाद अन्य प्रमुख एशियाई मुद्राओं में गिरावट आई। इसका असर घरेलू मुद्रा पर भी दिखा। हालांकि, विदेशी पूंजी के निरंतर निवेश, शेयर बाजार की शुरुआती बढ़त और कच्चे तेल की कीमतों में नरमी से रुपए को थोड़ा समर्थन मिला। 

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में स्थानीय मुद्रा 71.10 रुपए प्रति डॉलर पर खुली और शुरुआती कारोबार में बुधवार के बंद से 14 पैसे हल्की होकर 71.11 रुपए पर आ गई। रुपया बुधवार को 70.97 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 0.08 प्रतिशत गिरकर 61.69 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था। शेयर बाजार के पास मौजूद आरंभिक आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक बुधवार को शुद्ध रूप से 1,011.49 करोड़ रुपए के खरीदार रहे। 

Latest Business News