A
Hindi News पैसा बाजार बजट के दिन भारी गिरावट के बाद शेयर बाजार में रिकवरी, सेंसेक्स 200 प्वाइंट से ज्यादा बढ़ा

बजट के दिन भारी गिरावट के बाद शेयर बाजार में रिकवरी, सेंसेक्स 200 प्वाइंट से ज्यादा बढ़ा

आम बजट 2020 के पेश होने के बाद आज सोमवार को भारतीय घरेलू शेयर बाजार तेजी के साथ खुले लेकिन तेजी ज्यादा देर तक टिक न सकी।

BSE SENSEX, NSE NIFTY, NIFTY 50, Share Market- India TV Paisa BSE SENSEX NSE NIFTY 50 Share Market Live Update on 3 February 2020

नई दिल्ली/मुंबई। आम बजट 2020 के पेश होने के बाद आज सोमवार को भारतीय घरेलू शेयर बाजार तेजी के साथ खुले लेकिन तेजी ज्यादा देर तक टिक नहीं पाई। फिलहाल सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान के साथ तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। ​शुरुआती कारोबार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 150 अंक से ज्यादा लुढ़क गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर सूचीबद्ध 50 प्रमुख शेयरों का सूचकांक निफ्टी 11,700 के नीचे आ गया। 

सुबह 11 बजे सेंसेक्स 243.45 अंक यानी 0.61 प्रतिशत की तेजी के साथ 39,978.98 अंक पर कारोबार करता दिखाई दे रहा है। वहीं, निफ्टी 82.20 यानी 0.70 प्रतिशत की तेजी के साथ 11,744.05 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 में से 24 इंडेक्स बैंकिंग, ऑटो, टेक हरे निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं।

सुबह 10 बजे सेंसेक्स 126.36 अंक यानी 0.32 प्रतिशत की तेजी के साथ 39,861.89 अंक पर कारोबार करता दिखाई दिया। वहीं, निफ्टी 32.30 यानी 0.28 प्रतिशत की तेजी के साथ 11,694.15 के स्तर पर कारोबार करता दिखाई दिया।

आम बजट के बाद निवेशकों की निगाहें अब तिमाही नतीजों और निकट भविष्य के वैश्विक घटनाक्रमों पर हैं। रिजर्व बैंक गुरुवार को बजट के बाद की अपनी पहली मौद्रिक समीक्षा पेश करेगा। विनिर्माण और सेवा क्षेत्र के पीएमआई आंकड़े भी इसी सप्ताह आने हैं। सप्ताह के दौरान भारती एयरटेल, ल्यूपिन, सनफार्मा और महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसी कंपनियों के तिमाही नतीजे आएंगे। 

सेंसेक्स के 30 में से 13 इंडेक्स लाल निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं जबकि बैंकिंग, ऑटो और टेक इंडेक्स में तेजी देखी जा रही है। गौरतलब है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के 1 फरवरी 2020 (शनिवार) को बजट पेश करने के बाद भी बीएसई सेंसेक्स 900.29 अंक का गोता लगाकर 39,805.61 अंक पर तो एनएसई निफ्टी 276.85 लुढ़क कर 11,685.25 अंक पर बंद हुआ था।

शुरुआती कारोबार में रुपया 34 पैसे कमजोर

मुद्रा बाजार कारोबारियों के आम बजट 2020-21 से निराश होने के चलते शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया सोमवार को 34 पैसे टूटकर 71.66 पर खुला। मुद्रा कारोबारियों के अनुसार दुनियाभर में कोरोना वायरस के प्रसार के बढ़ते डर और राजकोषीय घाटा लक्ष्य से अधिक रहने ये उभरी चिंताओं के चलते रुपये में कमजोर रुख देखा गया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को आम बजट पेश किया। इसमें चालू वित्त वर्ष में राजकोषीय घाटा जीडीपी के 3.8 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया गया है। जबकि आम बजट 2019-20 में यह लक्ष्य 3.3 प्रतिशत रखा गया था।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार पर रुपया कमजोर रुख के साथ 71.62 पर खुला। बाद में यह पिछले बंद स्तर के मुकाबले 34 पैसे और गिर गया। सुबह के कारोबार में यह 71.66 रुपये प्रति डॉलर पर चल रहा है। शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 71.32 पर बंद हुआ था। आरंभिक आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने शुक्रवार को 1,199.53 करोड़ रुपये की निकासी की। इस बीच ब्रेंट कच्चा तेल 0.78 प्रतिशत गिरकर 56.18 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। 

Latest Business News