A
Hindi News पैसा बाजार शेयर बाजार में तेजी जारी, Sensex 148 अंक मजबूत तो Nifty 34 अंक उछला

शेयर बाजार में तेजी जारी, Sensex 148 अंक मजबूत तो Nifty 34 अंक उछला

गुरुवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 148.77 अंकों की तेजी के साथ 40,561.34 अंक पर खुला जबकि एनएसई का निफ्टी 34.15 अंकों की तेजी के साथ 11,944.30 के स्तर पर पहुंच गया।

Sensex - India TV Paisa Sensex 

मुंबई। ​घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को तेजी के साथ खुला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 148.77 अंकों की तेजी के साथ 40,561.34 अंक पर खुला जबकि एनएसई का निफ्टी 34.15 अंकों की तेजी के साथ 11,944.30 के स्तर पर पहुंच गया। निफ्टी ने 11,951.90 का उच्च स्तर छुआ। 

सेंसेक्स के 30 में से 23 जबकि निफ्टी के 50 में से 45 शेयरों में बढ़त देखी गई। टाटा स्टील, लार्सन एंड टूब्रो, सन फार्मा, वेदांता, बैंकिंग और ऑटो सेक्टर के शेयरों में तेजी देखी जा रही है। जबकि ओएनजीसी, इन्फोसिस, भारती एयरटेल में गिरावट देखने को मिल रही है। गुरुवार को शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 21 पैसे बढ़कर 70.64 पर पहुंच गया।

कच्चे तेल की कीमतों में नरमी के बीच वाहन, सूचना प्रौद्योगिकी तथा तेल एवं गैस कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बीते बुधवार को बीएसई के 30 शेयरों वाले संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 170 अंक से अधिक की तेजी के साथ 40,412 अंक पर बंद हुआ था। इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 53.35 अंक यानी 0.45 प्रतिशत की बढ़त लेकर 11,910.15 अंक पर बंद हुआ था। 

शुरुआती कारोबार में रुपया 21 पैसे मजबूत

घरेलू शेयर बाजारों के बढ़त में खुलने तथा विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) की जारी लिवाली से निवेशकों की धारणा को बल मिला। इसके कारण गुरुवार को शुरुआती कारोबार में अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 21 पैसे की मजबूती के साथ 70.64 रुपये प्रति डॉलर पर रहा। कारोबारियों ने कहा कि मुद्रास्फीति तथा औद्योगिक उत्पादन सूचकांक के आंकड़ें जारी होने से पहले घरेलू मुद्रा में तेजी रही।

बुधवार को रुपया 70.85 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। कारोबारियों ने बताया कि अमेरिका और चीन की व्यापार वार्ता को लेकर निवेशकों में उत्साह है। इसके साथ ही घरेलू शेयर बाजारों के बढ़त में खुलने से भी रुपये को समर्थन मिला। प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को एफपीआई ने 605.41 करोड़ रुपए के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की। इस बीच कच्चा तेल का वायदा 0.44 प्रतिशत की तेजी के साथ 64 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था।

Latest Business News