मुंबई/नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पहली बार गुरुवार को 134.58 अंकों की तेजी के साथ 42 हजार के ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गया। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। अमेरिका और चीन के बीच पहले चरण के व्यापार करार के बाद से दुनिया भर के शेयर बाजारों में तेजी देखी जा रही है। सेंसेक्स ने पहली बार 42,000 का स्तर छुआ, शुरुआती कारोबार में 134.58 अंक चढ़ा तो वहीं निफ्टी भी 32.35 अंक चढ़कर 12,375.65 के स्तर पर पहुंचा ।
वैश्विक सकारात्मक संकेतों के बीच बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 134.58 अंकों की तेजी के साथ 42 हजार के स्तर पर पहुंच गया। इसी तरह निफ्टी 32.35 अंक की तेजी के साथ 375.65 अंक पर कारोबार करता दिखाई दिया।
सुबह 9 बजकर 54 मिनट पर सेसेंक्स 162.32 अंकों की तेजी के साथ 42,035.05 पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 39.00 अंकों की तेजी के साथ 12,382.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
Latest Business News