नई दिल्ली। क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन ने जिस स्तर से ऊंची छलांगे लगाना शुरू की थी, अब उसका भाव घटकर उसी स्तर पर आ गया है। डेढ़ महीना पहले इसका भाव 13 लाख रुपए के करीब पहुंच गया था और अब भाव घटकर 4.9 लाख रुपए हो गया है। यानि बिटकॉइन में जिन लोगों ने मोटे रिटर्न की उम्मीद में पैसा लगाया था उनका पैसा आधे से भी कम रह गया है।
करीब डेड़ महीना पहले यानि 18 दिसंबर 2017 को बिटकॉइन का भाव 19,862 डॉलर की रिकॉर्ड ऊंचाई तक चला गया था। डॉलर का भाव अगर 64 रुपए मानें तो उस समय एक बिटकॉइन की कीमत 12.72 लाख रुपए हो गई थी। लेकिन बिटकॉइन का मौजूदा भाव जानेंगे तो आप हैरान रह जाएंगे। आज अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसका भाव घटकर 7666 डॉलर पर आ गया है।
यह वही स्तर है जहां से बिटकॉइन ने तेजी से ऊपर उठना शुरू किया था। 8000 डॉलर का स्तर पार करते ही बिटकॉइन में मानो पंख लग गए थे और यह पुरी दुनिया में सुर्खियों में आ गया था। महज 1 महीने में बिटकॉइन 8000 डॉलर के स्तर से 19862 की रिकॉर्ड ऊंचाई तक पहुंच गया था और अब उसी तेजी से घट भी गया है।
डेढ़ महीना पहले जब भाव रिकॉर्ड ऊंचाई पर था तो उस समय बिटकॉइन में किया गया निवेश करीब 62 प्रतिशत तक कम हो गया है। यानि उस समय अगर किसी ने बिटकॉइन में 1 लाख रुपया लगाया होगा तो आज उसमें से सिर्फ 38000 रुपए ही बचे हैं।
Latest Business News