A
Hindi News पैसा बाजार Gold Price Today: एक हफ्ते में 858 रुपये महंगा हुआ सोना, हफ्ते में दो बार घटे और तीन बार बढ़े दाम

Gold Price Today: एक हफ्ते में 858 रुपये महंगा हुआ सोना, हफ्ते में दो बार घटे और तीन बार बढ़े दाम

एफओएमसी मीटिंग के बाद डॉलर में बिकवाली के चलते सोने की कीमतों में भारी उछाल आया है। डॉलर इंडेक्स अपने चार हफ्ते के निचले स्तर पर रहा जिससे पीली धातु में खरीदारी बढ़ गई।

Big Prise hike in gold in a week, today Gold gains Rs 294- India TV Paisa Image Source : FREEPIK Big Prise hike in gold in a week, today Gold gains Rs 294

नई दिल्‍ली। राष्‍ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत एक बार फ‍िर बढ़ गई। शुक्रवार को सोने की कीमत 294 रुपये बढ़कर 47,442 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई। इस पूरे हफ्ते में सोने की कीमत में पिछले हफ्ते के मुकाबले 858 रुपये की तेजी आई है। सोमवार को सोने की कीमत में 169 रुपये की वृद्धि हुई थी। मंगलवार और बुधवार को सोने की कीमत में क्रमश: 123 रुपये और 61 रुपये की गिरावट दर्ज की गई। इसके बाद गुरुवार को सोने की कीमत में 294 रुपये का उछाल आया। पिछले शुक्रवार को सोने की कीमत 46,584 रुपये प्रति दस ग्राम थी।

सोने के विपरीत चांदी आज 170 रुपये घटकर 66,274 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। इससे पूर्व चांदी 66,444 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में, सोना मजबूती के साथ 1830 डॉलर प्रति औंस और चांदी स्थिरता के साथ 25.57 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।

एचडीएफसी सिक्‍यूरिटीज के सीनियर एनालिस्‍ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि एफओएमसी मीटिंग के बाद डॉलर में बिकवाली के चलते सोने की कीमतों में भारी उछाल आया है। डॉलर इंडेक्‍स अपने चार हफ्ते के निचले स्‍तर पर रहा जिससे पीली धातु में खरीदारी बढ़ गई।

सोना वायदा कीमतों में गिरावट

कमजोर हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे स्थानीय वायदा बाजार में शुक्रवार को सोना वायदा भाव छह रुपये घटकर 48,390 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर माह के सोने के वायदा अनुबंध का डिलीवरी भाव छह रुपये यानी 0.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 48,390 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इस वायदा अनुबंध में 12,694 लॉट के लिए कारोबार किया गया। विश्लेषकों का मानना है कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से सोना वायदा भाव में गिरावट आई। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में सोने का भाव 0.16 प्रतिशत घटकर 1,832.80 डालर प्रति औंस रह गया।

चांदी वायदा कीमतों में गिरावट

हाजिर बाजार की कमजोर मांग की वजह से शुक्रवार को कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे वायदा बाजार में चांदी का भाव 69 रुपये घटकर 68,131 रुपये प्रति किलो रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सितंबर माह के लिए चांदी वायदा अनुबंध का डिलीवरी भाव 69 रुपये यानी 0.1 प्रतिशत घटकर 68,131 रुपये प्रति किलो रह गया। इस अनुबंध के लिए  8,382 लॉट के लिये कारोबार किया गया। वैश्विक बाजार, न्यूयार्क में चांदी का भाव 2.53 प्रतिशत कमजोर होकर 25.65 डॉलर प्रति औंस रह गया।

कच्चातेल वायदा कीमतों में तेजी

मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को कच्चातेल की कीमत 34 रुपये की तेजी के साथ 5,481 रुपये प्रति बैरल हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में कच्चातेल के अगस्त महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 34 रुपये अथववा 0.62 प्रतिशत की तेजी के साथ 5,481 रुपये प्रति बैरल हो गई, जिसमें 7,319 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने के कारण वायदा कारोबार में कच्चातेल कीमतों में तेजी आई। हालांकि वैश्विक स्तर पर, वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट कच्चातेल की कीमत 0.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73.54 डॉलर प्रति औंस रह गई जबकि वैश्विक मानक माने जाने वाले ब्रेंट क्रूड की कीमत 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 75.95 डॉलर प्रति औंस रह गई।

यह भी पढ़ें: अंतरराष्‍ट्रीय वाणिज्यिक यात्री उड़ानों पर DGCA ने जारी किया नया आदेश

यह भी पढ़ें: Microsoft कर रही है OYO में निवेश के लिए बातचीत, 9 अरब डॉलर आंका गया है बाजार मूल्‍याकंन

यह भी पढ़ें: बलदेगी यूपी के औद्योगिक माहौल की सूरत, इन जिलों में स्‍थापित होंगे इंडस्ट्रियल पार्क

यह भी पढ़ें: महंगे पेट्रोल-डीजल से राहत का विकल्‍प तलाश रही मोदी सरकार, जल्‍द मिलेगी आपको ये खुशखबरी

Latest Business News