A
Hindi News पैसा बाजार खुशखबरी: सितंबर में रिकॉर्ड सस्‍ता हुआ सोना, 9 दिन में 6 बार घटी कीमतें

खुशखबरी: सितंबर में रिकॉर्ड सस्‍ता हुआ सोना, 9 दिन में 6 बार घटी कीमतें

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेस के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटीज रिसर्च) नवनीत दमानी ने कहा कि मजबूत अमेरिकी डॉलर के दबाव की वजह से सोने की कीमतें निरंतर 1800 डॉलर से नीचे बनी हुई हैं।

Big Gold downfall Gold tumbles Rs 196, silver tanks Rs 830 today 9 september citywise rate- India TV Paisa Image Source : PIXABAY Big Gold downfall Gold tumbles Rs 196, silver tanks Rs 830 today 9 september citywise rate

नई दिल्‍ली। सितंबर का महीना सोना खरीदने वालों के लिए अच्‍छा है। एक सितंबर से लेकर अबतक सोने में कुल 6 बार गिरावट दर्ज की गई है, जबकि एक बार मामूली तेजी आई है। 31 अगस्‍त की तुलना में सोना सितंबर में सस्‍ता है। गुरुवार को भी राष्‍ट्रीय राजधानी में सोने की कीमतों में लगातार गिरावट का दौर बना रहा। सोना 196 रुपये और घटकर 45,952 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। 31 अगस्‍त को यहां सोने की कीमत 46,272 रुपये प्रति दस ग्राम थी। चांदी में भी बड़ी गिरावट रही। चांदी आज 830 रुपये टूटकर 62,715 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। इससे पहले बुधवार को चांदी 63,545 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।  

सोने में गिरावट का सिलसिला

दिनांक  गिरावट/तेजी प्रति दस ग्राम भाव
एक सितंबर  -6 रुपये  46,123 रुपये
दो सितंबर -28 रुपये 46,193 रुपये
तीन सितंबर +2 रुपये 46,171 रुपये
छह सितंबर -71 रुपये 46,503 रुपये
सात सितंबर -37 रुपये 46,417 रुपये
आठ सितंबर -264 रुपये 46,140 रुपये
नौ सितंबर -196 रुपये 45,952 रुपये

अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोना मामूली तेजी के साथ 1793 डॉलर प्रति औंस और चांदी स्थिरिता के साथ 24.05 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेस के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटीज रिसर्च) नवनीत दमानी ने कहा कि मजबूत अमेरिकी डॉलर के दबाव की वजह से सोने की कीमतें निरंतर 1800 डॉलर से नीचे बनी हुई हैं।  

सोना वायदा कीमतों में गिरावट

कमजोर हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे स्थानीय वायदा बाजार में गुरुवार को सोने का भाव 102 रुपये की गिरावट के साथ 47,105 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर महीने की डिलिवरी के लिए सोने की कीमत 102 रुपये यानी 0.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 47,105 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 5,003 लॉट के लिये कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से सोना वायदा कीमतों में गिरावट आई। दूसरी ओर, वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोने की कीमत 0.12 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,795.70 डॉलर प्रति औंस हो गई।

चांदी वायदा कीमतों में गिरावट

कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे वायदा कारोबार में गुरुवार को चांदी की कीमत 92 रुपये की गिरावट के साथ 64,091 रुपये प्रति किलो रह गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के दिसंबर डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 92 रुपये यानी 0.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 64,091 रुपये प्रति किलो रह गया। इस वायदा अनुबंध में 10,278 लॉट के लिए सौदे किए गए। हालांकि, वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी का भाव 0.29 प्रतिशत की तेजी के साथ 24.13 डॉलर प्रति औंस हो गया।

कच्चातेल वायदा कीमतों में गिरावट

कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से वायदा कारोबार में गुरुवार को कच्चा तेल की कीमत चार रुपये की गिरावट के साथ 5,091 रुपये प्रति बैरल रह गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में कच्चातेल के सितंबर डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत चार रुपये अथवा 0.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 5,091 रुपये प्रति बैरल रह गई जिसमें 5,142 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कमजोर हाजिर मांग के बीच व्यापारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से वायदा कारोबार में कच्चातेल कीमतों में गिरावट आई। वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में वेस्ट टैक्सास इंटरमीडिएट कच्चे तेल का दाम 0.35 प्रतिशत की गिरावट के साथ 69.06 डॉलर प्रति बैरल रह गया जबकि वैश्विक मानक माने जाने वाले ब्रेंट क्रूड का दाम 0.17 प्रतिशत घटकर 72.46 डॉलर प्रति बैरल रह गया।

यह भी पढ़ें: भारत में नहीं बिकेगी EcoSport, Figo और Aspire, Ford ने किया संयंत्र बंद करने का फैसला

यह भी पढ़ें:  Jio-BP ने इलेक्ट्रिक वाहनों से जुड़ी सबसे बड़ी चिंता का किया समाधान, लंबी दूरी तक का सफर होगा आसान 

यह भी पढ़ें:  LML करेगी बाजार में वापसी, लॉन्‍च होगा बिना पेट्रोल से चलने वाला स्‍कूटर

यह भी पढ़ें:  टीवी क्‍वीन एकता कपूर को लगा बड़ा झटका...

यह भी पढ़ें: अनिल अंबानी के लिए आई बड़ी खुशखबरी, सरकारी कंपनी से मिलेगा मोटा पैसा

Latest Business News