नई दिल्ली। पिछले हफ्ते शेयर बाजार में निवेशकों को बड़ा झटका लगा है। विदेशी निवेशकों (FIIs) की बिकवाली के चलते निवेशकों के करीब 4.02 लाख करोड़ रुपए बाजार में डूब गए है। इसके प्रमुख कारण विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) द्वारा शेयरों की अटूट बिकवाली और अगले हफ्ते होने जा रहे अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर अनिश्चितता का माहौल हैं।
ये भी पढ़े: एक सांस के लिए यहां चुकाने पड़ते हैं 10 रुपए, अब आपकों भी करना होगा ये काम!
निवेशकों को ऐसे हुआ 4 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान
- 30 अक्टूबर को बीएसई में लिस्टेड फर्मों की कुल मार्केट पूंजी 114.07 लाख करोड़ रुपये थे, जो 4 नवंबर को 110.05 लाख करोड़ रुपए पर आ गई।
- पिछले हफ्ते बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स 656 अंक या 2.35 फीसदी टूटकर 27, 930 अंक गिरकर 27,274 पर आ गया है।
- वहीं, 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 191.95 अंक यानी 2.23 फीसदी की गिरावट के साथ 8,433 पर आ गया है।
तस्वीरों में देखिए सबसे पावरफुल पासपोर्ट
Powerful Passport
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
बाजार में अब आगे क्या?
- इस हफ्ते भी डोमेस्टिक इक्विटी मार्केट को वैश्विक के अलावा अन्य मैक्रो-इकनॉमिक फैक्टर्स के कारण प्रभावित हो सकता है।
- राइट होराइजन इन्वेस्टमेंट अडवाइजरी सर्विसेज के रिसर्च प्रमुख तुषार पेंढारकर ने बताया कि ज्यादातर बड़ी इकॉनमी वाले देश जैसे ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, पश्चिम एशिया, रूस और अफ्रीका कमोडिटी के निर्यातक हैं।
- ग्लोबल कमोडिटी मूल्यों पर लगातार दबाव के कारण उनकी जीडीपी ग्रोथ प्रभावित हो रही है।
- इन अर्थव्यवस्थाओं को पॉजिटिव जीडीपी ग्रोथ को बनाए रखने के लिए संघर्ष करना पड़ता है और ग्लोबल डिमांड में गिरावट का खतरा बढ़ रहा है।
Latest Business News