A
Hindi News पैसा बाजार Make Money: 50 रुपए से सस्ते इन शेयरों में है बड़ी कमाई का मौका, ऐसे उठाए फायदा

Make Money: 50 रुपए से सस्ते इन शेयरों में है बड़ी कमाई का मौका, ऐसे उठाए फायदा

Make Money: इन 50 रुपए से सस्ते शेयर जैसे अनंत राज लिमिटेड, फ्यूचर कंज्यूमर, HCC, मैक्नली भारत और पेन्नार इंडस्ट्रीज में बड़ी कमाई का मौका है।

Make Money: 50 रुपए से सस्ते इन शेयरों में है बड़ी कमाई का मौका, ऐसे उठाएं फायदा- India TV Paisa Make Money: 50 रुपए से सस्ते इन शेयरों में है बड़ी कमाई का मौका, ऐसे उठाएं फायदा

नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार में पिछले एक महीने से भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है, लेकिन इस कंसोलिडेशन के दौर में मिडकैप और स्मॉलकैप कंपनियों के शेयरों का प्रदर्शन लगातार बेहतर रहा है। ऐसे में निवेशक इन 50 रुपए से सस्ते शेयर अनंत राज लिमिटेड, फ्यूचर कंज्यूमर एंटरप्राइजेज, HCC, मैक्नली भारत और पेन्नार इंडस्ट्रीज में सौदे बनाकर अच्छे रिटर्न हासिल कर सकते है।

यह भी पढ़े : अब बनेगा इन हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों के शेयरों में पैसा, छोटी अवधि के लिए लगाएं दांव

क्यों है निवेश का मौका

मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बालिगा कहते हैं कि घरेलू संस्थागत निवेशक यानी DII अब मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में जमकर खरीददारी कर रहे है। हाल की गिरावट के बाद कई छोटी कंपनियों के स्टॉक्स अट्रैक्टिव वैल्यूएशन पर आ गए थे। साथ ही म्यूचुअल फंड के अलावा रिटेल इनवेस्टर्स भी मिड और स्मॉल कैप स्टॉक्स में पैसा लगाने वालों में शामिल हैं। ये लोग सीधे बाजार से ऐसे स्टॉक्स खरीद रहे हैं।

यह भी पढ़े: Top Picks: 2017 में इन 5 भरोसेमंद शेयरों पर लगाएं दांव, लॉन्ग टर्म में बड़े रिटर्न की उम्मीद

ये हैं 50 रुपए से सस्ते स्टॉक्स

(1) अनंत राज लिमिटेड खरीदें

  • फिनेथिक वेल्थ के वीके नेगी कहते है कि अनंत राज के स्टॉक में मौजूदा स्तर से खरीददारी करने की सलाह है।
  • आनेवाले कुछ समय में स्टॉक 10-15 फीसदी तक की बढ़त देखने को मिल सकती है।
  • इसमें निचले स्तर पर 42 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीददारी करने की सलाह होगी।
  • साथ ही, इसके शेयर में 60 रुपए रुपए के लक्ष्य अगले कुछ हफ्तो में देखने को मिलेगे।
  • कंपनी का बिजनेस मॉडल काफी अच्छा है। कंपनी का पूरा फोकस दिल्ली और उसके आसपास है।
  • हाल में प्रधानमंत्री के किए रियल्टी को लेकर घोषणाओं और ब्याज दरों में कटौती से कंपनी को फायदा मिलेगा।

यह भी पढ़े: Best Way: 100 रुपए से सस्ते इन शेयरों में बड़े रिटर्न की उम्मीद, इन्वेस्टर्स उठाएं फायदा

(2) फ्यूचर कंज्यूमर एंटरप्राइजेज खरीदें

  • मायस्टॉकरिसर्च के हेड लोकेश उप्पल कहते है कि फ्यूचर कंज्यूर एंटरप्राइजेज एक बढ़िया फंडामेंटल वाली कंपनी है।
  • आने वाले दिनों में अच्छी ग्रोथ के चलते स्टॉक 35 रुपए का स्तर छू सकता है।
  • फ्यूचर कंज्यूमर, फ्यूचर ग्रुप की फूड और एफएमसीजी कंपनी है।
  • कंपनी बीते कुछ साल से नए मार्केट और ब्रांड पर जोर दे रही है। कंपनी के पास गोल्डन हार्वेस्ट, प्रिमियम हार्वेस्ट, देसी आटा कंपनी, फ्रेश एंड प्योर, टेस्टी ट्रीट, सनकिस्ट, क्लीन-मेट, केयर-मेट जैसे ब्रांड्स हैं।
  • इसके अलावा सच, नीलगिरी, एकता, सांघीज किचन, कारा ये सभी ब्रांड्स कंपनी के पोर्टफोलियो का हिस्सा है। फूड, एफएमसीजी के अलावा कंपनी के पास 400 स्टोर्स है।

यह भी पढ़े: हर महीने 500 रुपए लगाकर ऐसे बन सकते हैं करोड़पति, बस करना होगा ये आसान काम

(3) HCC खरीदें

  • HCC में बड़े रिटर्न मिलने की पूरी उम्मीद है।
  • HCC , इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन सेवा देने का कामकाज करती है।
  • करीब 100 साल से कंपनी कंस्ट्रक्शन के काम में है। देश के ज्यादातर बड़े और अहम इंफ्रा प्रोजेक्ट कंपनी ने बनाए हैं।
  • देश की कुल हाइड्रो बिजली का 26 फीसदी, न्यूक्लियर पावर कंस्ट्रक्शन का 65 फीसदी काम किया है।
  • HCC को आर्बिट्रेशन में फंसे 2000 करोड़ रुपए जल्द मिलने की उम्मीद है।
  • आर्बिट्रेशन में फंसे पैसे मिलने से HCC के पैसे की किल्लत और बैलेंस शीट पर दबाव खत्म होगा।
  • साथ ही, बजट में इंफ्रा सेक्टर पर सरकार का जोर रह सकता है, और इसका फायदा HCC को मिल सकता है।

(4) मैकनेली भारत खरीदें

  • मैकनेली भारत कोलकाता की विलियमसन मेगर ग्रुप की कंपनी है जो देश की बड़ी इंजीनियरिंग कंपनियों में से एक है।
  • कंपनी पावर, स्टील, एल्युमिनियम सेक्टर के लिए टर्नकी प्रोजेक्ट करती है।
  • कंपनी ने अब तक 350 से ज्यादा प्लांट लगाए हैं। कंपनी प्रोजेक्ट के लिए जरूरी मशीनें खुद तैयारी करती है।
  • कंपनी में राकेश झुनझुनवाला का 6.91 फीसदी हिस्सा है।
  • वहीं, सुंदरम एफएम का 2.63 फीसदी और एलएंडटी एफएम का 1.65 फीसदी हिस्सा है।
  • कंपनी को पावर, माइनिंग, पोर्ट्स में रिवाइवल का फायदा होगा।
  • एक्सपर्ट्स कहते है कि  कंपनी को सस्ता कर्ज और कैपेक्स में सुधार का फायदा मिलेगा।
  • अगले वित्त वर्ष से कंपनी मुनाफे में आने की संभावना है।

(5) पेन्नार इंडस्ट्रीज खरीदें

  • 1988 में पेन्नार इंडस्ट्रीज की स्थापना हुई थी। कंपनी ने हैदराबाद के करीबपहला 30,000 एमटीपीए स्टील प्लांट लगाया था।
  • 1991 के उदारीकरण के बाद कंपनी ने विस्तार किया और नागर्जुना स्टील, ट्यूब इंवेस्टमेंट की मेटल यूनिट खरीदी।
  • साथ ही वेनबर्ट पेट्रोकेमिकल के एसेट खरीदें और चेन्नई, होसुर में ऑटो एनसिलरी प्लांट लगाएं।
  • कंपनी की क्षमता 350,000 एमटीपीए की है।
  • कंपनी एचआरसी, ट्यूब्स, रेलव कोच, वैगन बनाती है।
  • कंपनी मेटल कंपोनेंट और प्रीइंजीनियर्ड बिल्डिंग प्रोडक्ट भी बनाती है।
  • कंपनी को 30 साल से ज्यादा का अनुभव है।
  • कंपनी के पास 1000 से अधिक प्रोडक्ट, 600 से ज्यादा ग्राहक और 6 प्लांट है।
  • पीईबीएस, पीईएल ये दो कंपनी की सब्सिडियरी है।
  • बजट से कंपनी बड़ी उम्मीदें लगा रही है।

Latest Business News