A
Hindi News पैसा बाजार विदेशी पूंजी निवेश बढ़ने से शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स व निफ्टी नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर हुए बंद

विदेशी पूंजी निवेश बढ़ने से शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स व निफ्टी नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर हुए बंद

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 4 अंक यानी 0.03 प्रतिशत बढ़कर 11,928.75 अंक पर बंद हुआ। यह निफ्टी का कारोबार की समाप्ति पर अब तक सर्वोच्च स्तर है।

Benchmark indices log fresh closing highs, 3rd in a row- India TV Paisa Image Source : BENCHMARK INDICES LOG FRE Benchmark indices log fresh closing highs, 3rd in a row

मुंबई। घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को लगातार तीसरे दिन नई ऊंचाई पर बंद हुआ। घरेलू स्तर पर मजबूत रुख के साथ विदेशी पूंजी के निरंतर निवेश से सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी आई। करीब 300 अंक की घट-बढ़ के बाद बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक 66.44 अंक यानी 0.17 प्रतिशत की बढ़त के साथ 39,749.73 अंक पर बंद हुआ। कारोबार की समाप्ति पर यह सेंसेक्स का अब तक का सर्वकालिक उच्च स्तर है। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ऊंचे में 39,828.65 अंक तथा नीचे में 39,498.65 अंक तक गया। 

इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 4 अंक यानी 0.03 प्रतिशत बढ़कर 11,928.75 अंक पर बंद हुआ। यह निफ्टी का कारोबार की समाप्ति पर अब तक सर्वोच्च स्तर है। कारोबार के दौरान निफ्टी ऊंचे में 11,958.55 अंक और नीचे में 11,864.90 अंक तक गया। 

सेंसेक्स में शामिल शेयरों में यस बैंक सबसे ज्यादा लाभ में रहा और इसमें 4.06 प्रतिशत की तेजी रही। अन्य शेयरों में कोल इंडिया, इंफोसिस, पावरग्रिड, वेदांता, रिलायंस, टीसीएस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, ओएनजीसी, एचसीएल टेक, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक और एशियन पेंट्स में 2.72 प्रतिशत तक की मजबूती आई। 

वहीं, दूसरी तरह हीरो मोटोकॉर्प, बजाज ऑटो, भारती एयरटेल, एलएंडटी, बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, एचडीएफसी, कोटक बैंक और आईटीसी सबसे ज्यादा नुकसान में रहे। इनमें 2.55 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई। 

भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की आम चुनावों में भारी जीत के बाद से घरेलू शेयर बाजार उत्साहित हैं। कारोबारियों ने कहा कि अन्य एशियाई बाजारों से मजबूत रुख और विदेशी पूंजी के निरंतर निवेश से निवेशकों की धारणा को बल मिला। 

शेयर बाजार के पास मौजूद प्रारंभिक आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को शुद्ध रूप से 1,215.36 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक 327.86 करोड़ रुपए के शेयरों के शुद्ध बिकवाल रहे। इस बीच, रुपया डॉलर के मुकाबले 20 पैसे गिरकर 69.71 रुपए प्रति डॉलर पर चल रहा था। 

Latest Business News