नई दिल्ली। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज सोमवार को शेयर बाजार में बैंक शेयरों में जबरदस्त खरीदारी दखने को मिली जिस वजह से बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए। सेंसेक्स ने 37805.25 का नया रिकॉर्ड बनाया और 135.73 प्वाइंट की बढ़त के साथ 37691.89 के स्तर पर बंद हुआ, निफ्टी ने भी 11427.65 की नई रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ और 26.30 प्वाइंट की बढ़त के साथ 11387.10 पर बंद हुआ।
रिकॉर्ड ऊंचाई पर निफ्टी
बाजार में आज का दिन बैंक शेयरों के नाम रहा, खासकर पीएसयू बैंक शेयरों में सबसे ज्यादा उछाल देखा गया। निफ्टी पर सबसे ज्यादा बढ़ने वाली कंपनियों में एक्सिस बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर सबसे आगे रहे। बैंक शेयरों में तेजी की वजह से आज बैंक निफ्टी ने नई रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ है। बैंक शेयरों के अलावा आज भारती एयरटेल, यूपीएल, हिंडाल्को, हीरो मोटोकॉर्प, कोल इंडिया और रिलायंस इंडस्ट्री के शेयरों में भी अच्छी तेजी देखने को मिली।
HDFC ग्रुप की कंपनी हुई लिस्ट
आज शेयर बाजार में HDFC ग्रुप की कंपनी HDFC AMC की लिस्टिंग हुई और लिस्टिंग इश्यू प्राइस के मुकाबले 58 प्रतिशत ऊपर हुई है। लिस्टिंग के बाद भी बाजार में इसके शेयर में तेजी देखने को मिली और 1100 रुपए के इश्यू प्राइस के मुकाबले शेयर 65 प्रतिशत की तेजी के साथ 1815 रुपए के स्तर पर बंद हुआ।
तिमाही नतीजों पर बाजार की नजर
इस बीच कारोबारियों की नजर उन कंपनियों पर है जिनके आज तिमाही नतीजे घोषित होंगे, आज अडानी ग्रुप की अडानी पोर्ट्स और अडानी पावर के जून तिमाही नतीजे आने हैं, इसके अलावा कोल इंडिया, देना बैंक, इंडियन बैंक के साथ कई और छोटी और मझोली कंपनियों के जून तिमाही नतीजे भी आज ही आने हैं। ये तमाम नतीजे शेयर बाजार की चाल को प्रभावित कर सकते हैं।
Latest Business News