A
Hindi News पैसा बाजार बैंक, कंज्‍यूमर ड्यूरेबल्‍स शेयरों ने सेंसेक्‍स को 85 अंक गिराया, रिकॉर्ड स्‍तर से नीचे बंद हुआ बाजार

बैंक, कंज्‍यूमर ड्यूरेबल्‍स शेयरों ने सेंसेक्‍स को 85 अंक गिराया, रिकॉर्ड स्‍तर से नीचे बंद हुआ बाजार

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज रिकॉर्ड स्तर से फिसल गया। लगातार तीन सत्रों में रिकॉर्ड बनाने के सिलसिले के बाद आज मुनाफावसूली का सिलसिला चलने तथा वैश्विक बाजारों में सतर्कता के रुख के बीच सेंसेक्स 85 अंक के नुकसान से 38,251.80 अंक पर आ गया।

sensex- India TV Paisa Image Source : SENSEX sensex

मुंबई। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज रिकॉर्ड स्तर से फिसल गया। लगातार तीन सत्रों में रिकॉर्ड बनाने के सिलसिले के बाद आज मुनाफावसूली का सिलसिला चलने तथा वैश्विक बाजारों में सतर्कता के रुख के बीच सेंसेक्स 85 अंक के नुकसान से 38,251.80 अंक पर आ गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 25.65 अंक टूटकर रिकॉर्ड स्तर से नीचे आ गया। 

हालांकि, सेंसेक्स और निफ्टी ने इस सप्ताह लगातार पांचवीं साप्ताहिक बढ़त दर्ज की। आज कारोबार के दौरान रुपया 70.24 प्रति डॉलर के निचले स्तर तक चला गया। इसकी वजह से भी निवेशकों ने सतर्कता का रुख बरता। अमेरिका और चीन के बीच व्यापार को लेकर तनाव बढ़ने से यहां धारणा प्रभावित हुई। दोनों देशों के बीच वार्ता बिना किसी उल्लेखनीय नतीजे के समाप्त हो गई है। 

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 38,366.79 अंक पर मजबूती से खुलने के बाद 38,429.50 अंक के उच्चस्तर तक गया। हालांकि, बाद में मुनाफावसूली का सिलसिला चलने से सेंसेक्स रिकॉर्ड स्तर से फिसला और इसने 38,172.77 अंक का निचला स्तर भी छुआ। अंत में सेंसेक्स 84.96 अंक या 0.22 प्रतिशत के नुकसान से 38,251.80 अंक पर बंद हुआ। इससे पिछले चार सत्रों में सेंसेक्स 673.20 अंक चढ़ा था। कल के कारोबार में सेंसेक्स ने 38,336.76 अंक का नया रिकॉर्ड बनाया था। 

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी रिकॉर्ड स्तर से फिसल गया। हालांकि, यह 11,550 अंक के महत्वपूर्ण स्तर से ऊपर बंद हुआ। अंत में निफ्टी 25.65 अंक या 0.22 प्रतिशत के नुकसान से 11,557.10 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 11,604.60 अंक से 11,532 अंक के दायरे में रहा। कल निफ्टी ने 11,582.75 अंक का रिकॉर्ड बनाया था। 

सेंसेक्स और निफ्टी ने लगातार पांचवीं साप्ताहिक बढ़त दर्ज की। साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स 303.92 अंक या 0.80 प्रतिशत तथा निफ्टी 86.35 अंक या 0.75 प्रतिशत चढ़ा है। इस बीच, शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार घरेलू संस्थागत निवेशकों ने कल शुद्ध रूप से 142 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। वहीं विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 433.21 करोड़ रुपए की लिवाली की। 

Latest Business News