नई दिल्ली। ऑटो सेक्टर की कंपनी अशोक लेलैंड के स्टॉक में आज बढ़त देखने को मिल रही है। कारोबार के दौरान स्टॉक 5 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है। स्टॉक में तेजी कंपनी के 3 प्लांट में कामकाज शुरू करने की मंजूरी मिलने के बाद दर्ज हुई है।
कंपनी ने जानकारी दी है उसके अलवर, भंडारा और पंतनगर प्लांट को शुरू करने के लिए राज्य सरकारों औऱ संबंधित विभागों से अनुमति मिल गई है। कंपनी के मुताबिक फिलहाल वो सप्लाई चेन को दुरुस्त करने पर ध्यान दे रहे हैं। जिसके बाद मांग के हिसाब से उत्पादन शुरू कर दिया जाएगा।
कोरोना की वजह से देश में लॉकडाउन जारी है, हालांकि सरकार 20 अप्रैल से क्षेत्र में महामारी की स्थिति के हिसाब से कारोबार में सीमित छूट दे रही है। कल ही मारुति के मानेसर प्लांट को भी एक शिफ्ट में काम करने की छूट मिली थी। हालांकि मांग न होने की वजह से मारुति ने तुरंत काम शुरु न करने के संकेत दिए हैं।
Latest Business News