नई दिल्ली। दुनिया की सबसे बड़ी इस्पात कंपनी अर्सेलरमित्तल ने एक भारतीय कंपनी में अपनी हिस्सेदारी को बहुत कम कीमत पर बेचने की घोषणा करके सबको चौंका दिया है। देश में दिवालिया कार्रवाई का सामना कर रही स्टील कंपनी उत्तम गाल्वा स्टील में अर्सेलरमित्तल अपनी 29 प्रतिशत हिस्सेदारी को बेचने जा रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उत्तम गाल्वा में अर्सेलरमित्तल अपने 4.13 करोड़ शेयरों (29 प्रतिशत हिस्सेदारी) को 1 रुपए प्रति शेयर की दर पर अपनी कंपनी के उप प्रवर्तक मिगलानी परिवार की श्रीनाथ ट्रेडिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड को हस्तांतरित करेगी। फिलहाल शेयर बाजार में उत्तम गाल्वा का शेयर 18 रुपए के करीब ट्रेड हो रहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अगले 1-2 दिन में इस डील को लेकर फैसला हो सकता है। शेयरों को स्थांतरित करने के बाद उत्तम गाल्वा में अर्सेलरमित्तल प्रवर्तक कंपनी नहीं रहेगी।
Latest Business News