A
Hindi News पैसा बाजार अनिल अंबानी की आज चमक गई किस्‍मत, RCOM के शेयरों में आया 57 फीसदी का उछाल

अनिल अंबानी की आज चमक गई किस्‍मत, RCOM के शेयरों में आया 57 फीसदी का उछाल

अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस (RCOM) के शेयर में आज 57 प्रतिशत का जोरदार उछाल आया। एरिक्सन के साथ निपटान के लिए बातचीत की खबरों के बाद कंपनी के शेयरों में तेजी आई।

RCOM- India TV Paisa RCOM

नई दिल्ली। अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस (RCOM) के शेयर में आज 57 प्रतिशत का जोरदार उछाल आया। एरिक्सन के साथ निपटान के लिए बातचीत की खबरों के बाद कंपनी के शेयरों में तेजी आई। बंबई शेयर बाजार में कंपनी का शेयर 56.87 प्रतिशत चढ़कर 16.55 रुपए पर पहुंच गया। आज कारोबार के दौरान एक समय यह 69.66 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17.90 रुपए पर पहुंच गया।

बीएसई ने आरकॉम से उन खबरों पर स्पष्टीकरण मांगा है कि आरकॉम, एरिक्सन ने एनसीएलटी को सूचित किया है कि उनके बीच निपटान के लिए बातचीत चल रही है।

समूह की अन्य कंपनियों रिलायंस नैवल एंड इंजीनियरिंग में 33.07 प्रतिशत, रिलायंस कैपिटल में 4.64 प्रतिशत और रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर में 3.21 प्रतिशत का उछाल आया। कल RCOM के शेयर करीब 16 प्रतिशत टूटे थे।

Latest Business News