नयी दिल्ली। तेल उत्पादक देशों के संगठन ओपेक और उसके साथियों के उत्पादन में कटौती पर सहमति जताने के बाद कच्चे तेल की कीमतों में तेजी आने से सोमवार को एयरलाइन और तेल विपणन कंपनियों के शेयरों में गिरावट हुई। स्पाइस जेट के शेयर 4.90 प्रतिशत गिरकर 44.60 पर आ गए। इसी तरह इंडिगो की मूल कंपनी इंटरग्लोब एविएशन के शेयर भी 4.74 प्रतिशत गिरकर 990 रुपये पर थे।
तेल विपणन कंपनियों में हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन में 3.87 प्रतिशत की गिरावट हुई और यह 199.85 रुपये पर आ गया। भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन 2.52 प्रतिशत गिरकर 336.35 रुपये पर और इंडिया ऑयल कॉरपोरेशन के शेयर दो प्रतिशत की गिरावट के साथ 81.70 रुपये के भाव पर थे।
Latest Business News