सीमित दायरे में कारोबार करने के बाद सेंसेक्स 19 अंक गिरकर 31056 पर बंद, अबन ऑफश्योर समेत ये शेयर 10% तक उछले
BSE का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 19 अंक गिरकर 31056 के स्तर पर और NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 10 अंक बढ़कर 9588 के स्तर पर बंद हुआ।
नई दिल्ली। हफ्ते के आखिरी सत्र में दिन भर सुस्त कारोबार के बाद घरेलू शेयर बाजार सपाट बंद हुए है। बैंकिंग, ऑटो, FMCG और रियल्टी कंपनियों के शेयरों में तेजी से बाजार को आज सहारा मिला। वहीं, फार्मा और IT कंपनियों में हुई तेज बिकवाली के चलते बाजार अंत में लाल निशान पर फिसल गया। आखिरी में BSE का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 19 अंक गिरकर 31056 के स्तर पर और NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 10 अंक बढ़कर 9588 के स्तर पर बंद हुआ।
कंसोलिडेशन के दौर में है बाजार
मैक्स लाइफ इंश्योरेंस के डायरेक्टर एंड चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर, मिहिर वोरा ने एक बिजनेस चैनल को दिए इंटरव्यु में कहा कि तेजी के बाद अब बाजार फिलहाल कंसोलिडेशन के दौर में है। बाजार में वैल्युएशन को लेकर थोड़ा सतर्क रहना चाहिए। दिसंबर से बाजार ने काफी अच्छे रिटर्न दिए है। मानसून में सुधार के चलते दूसरी छमाही भी अच्छी रहने की उम्मीद है। मजबूत घरेलू फंड के चलते बाजार में ज्यादा प्राइस करेक्शन देखने को नहीं मिलेगा।यह भी पढ़े: पेट्रोल 1.12 रुपए और डीजल 1.24 रुपए प्रति लीटर हुआ सस्ता, अब रोजाना बदलेंगी कीमतें
अब क्या करें निवेशक
मिहिर वोरा के मुताबिक फार्मा सेक्टर में कंपनियों की अपनी दिक्कतें बनी हुई हैं। लेकिन यह दिक्कतें अगले 1-2 साल में सुलझ सकती है और बड़ी फार्मा कंपनियां सुधार ला सकती है। ऑयल एंड गैस सेक्टर में डिस्टिब्यूशन और ऑयल मार्केटिंग कंपनियों पर नजर रहेगी। ऑयल प्राइसेज कमजोर है और इस पर ज्यादा बुलिश नजरिया नहीं है। लेकिन सरकार ने जो इन्हें पिछले 2 साल से प्राइसिंग फ्रीडम दिया है उसे देखते हुए ये सेक्टर अब भी वैल्यु दे सकता है।यह भी पढ़े:NPCI अगले 1 महीने में जारी करेगा RuPay क्रेडिट कार्ड, फास्ट ट्रांजैक्शंस के साथ-साथ मिलेंगी कई सविधाएं
विदेशी ब्रोकरेज हाउसेज ने बढ़ाया इन शेयरों का लक्ष्य
RIL
CLSA ने रिलायंस इंडस्ट्रीज पर निवेश की सलाह कायम रखते हुए लक्ष्य 1710 रुपए प्रति शेयर का तय किया है। मॉर्गन स्टैनली ने रिलायंस इंडस्ट्रीज पर ओवरवेट रेटिंग बरकरार रखते हुए 1,506 रुपए का लक्ष्य निर्धारित किया है। यह भी पढ़े: निफ्टी 5 साल में छुएगा 30 हजार का स्तर, अब इन शेयरों में हैं कमाई का बड़ा मौका
टाटा मोटर्स
सिटी ने टाटा मोटर्स पर निवेश की सलाह बरकरार रखते हुए लक्ष्य 595 रुपए प्रति शेयर का तय किया है। जेपी मॉर्गन ने टाटा मोटर्स पर 570 रुपए का लक्ष्य निर्धारित किया है। बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंच ने टाटा मोटर्स पर खरीद की सलाह बरकरार रखते हुए 600 रुपए का लक्ष्य निर्धारित किया है। यह भी पढ़े: GST Effect : 1 जुलाई से रोजाना इस्तेमाल में आने वाले प्रोडक्ट्स और LPG गैस सिलेंडर होगा सस्ता
अशोक लेलैंड
डॉएश बैंक ने अशोक लेलैंड में निवेश की सलाह बरकरार रखते हुए लक्ष्य 107 रुपए प्रति शेयर का तय किया है। यह भी पढ़े: इन्फोसिस में बड़े बदलाव: प्रेसिडेंट संदीप ददलानी का इस्तीफा, इंदरप्रीत साहनी ग्रुप जनरल काउंसिल नियुक्त
L&T फाइनेंस
HSBC ने L&T फाइनेंस पर निवेश की सलाह बरकरार रखते हुए लक्ष्य 102 से बढ़ाकर 163 रुपए का तय किया है। यह भी पढ़े: ED की चार्जशीट में विजय माल्या पर गंभीर आरोप, 20 फर्जी कंपनी में निजी स्टाफ को बनाया डायरेक्टर
अरबिंदो फार्मा
जेफरिज ने अरबिंदो फार्मा पर दोबारा खरीद की सलाह देते हुए 750 रुपये का लक्ष्य निर्धारित किया है। सिटी ने अरबिंदो फार्मा पर निवेश की सलाह बरकरार रखते हुए लक्ष्य 1020 रुपए प्रति शेयर का तय किया है।