नई दिल्ली। विदेशों में तेजी के रुख और स्थानीय ज्वैलर्स की ओर से बढ़ी डिमांड के चलते शनिवार को सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में 200 रुपए की तेजी दर्ज की गई है। इस तेजी में सोने की कीमतें छह हफ्ते के बाद पहली बार 30 हजार रुपए प्रति दस ग्राम हो गई। वहीं दूसरी ओर चांदी की कीमतों में 100 रुपए की गिरावट दर्ज की गई। शनिवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी का भाव गिरकर 41,700 रुपए प्रति किग्रा के स्तर पर आ गया है।
क्यों आई सोने में तेजी
कारोबारियों के मुताबिक विदेशों में बढ़त के रुख और घरेलू बाजार में शादियों के सीजन से पहले ज्वैलर्स की लौटी खरीदारी से कीमतों में तेजी आई है। यह भी पढ़े: सरकार ने सॉवरेन गोल्ड बांड की कीमत 2,901 रुपए प्रति ग्राम की तय, सोमवार से शुरू होगी बिक्री
सोना हुआ 30 हजारी
सिंगापुर में सोने का भाव 0.17 फीसदी बढ़कर 1,283.90 डॉलर प्रति औंस रहा। वहीं, राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमतें 200 रुपए बढ़कर क्रमश: 30,000 रुपए और 29,850 रुपए प्रति दस ग्राम रहीं। इससे पहले पिछले दो दिन में सोने की कीमतों में 100 रुपए की गिरावट आई थी। हालांकि, गिन्नी का भाव 24,500 रुपए प्रति आठ ग्राम पर स्थिर ही बना रहा।यह भी पढ़े:BSNL का सबसे बड़ा धमाका, लॉन्च किए 3 नए और सस्ते प्लान, 333 रुपए में मिलेगा 270 GB डेटा
चांदी में 100 रुपए की गिरावट
औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की ओर से मांग में बहुत ज्यादा गिरावट आने की वजह से चांदी की कीमतों में 100 रुपए की कमी आई और इसका नया भाव 41700 रुपए प्रति किलो रह गया। चांदी तैयार का भाव 100 रुपए घटकर 41,700 रुपए प्रति किलो और साप्ताहिक आधार पर डिलीवरी का भाव 110 रुपए घटकर 41,270 रुपए प्रति किलो रहा। दूसरी ओर चांदी सिक्कों का भाव बिना किसी बदलाव के पूर्ववत स्तर पर ही बना रहा।
Latest Business News