A
Hindi News पैसा बाजार अनिल अंबानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में आश्‍चर्यजनक उछाल, RCOM के शेयरों में 45% तक की तेजी

अनिल अंबानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में आश्‍चर्यजनक उछाल, RCOM के शेयरों में 45% तक की तेजी

शेयर बाजार में बुधवार को अनिल धीरूभाई अंबानी ग्रुप (ADAG) की कंपनियों में जबरदस्त खरीदारी देखने को मिली है। ग्रुप की कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशन (RCOM) के शेयर में तो 45 प्रतिशत तक का उछाल आया है

Anil Ambani and Mukesh Ambani- India TV Paisa Anil Ambani and Mukesh Ambani

नई दिल्ली। शेयर बाजार में बुधवार को अनिल धीरूभाई अंबानी ग्रुप (ADAG) की कंपनियों में जबरदस्त खरीदारी देखने को मिली है। ग्रुप की कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशन (RCOM) के शेयर में तो 45 प्रतिशत तक का उछाल आया है, RCOM के शेयर ने आज 18.51 का ऊपरी स्तर छुआ है, फिलहाल यह शेयर करीब 36 प्रतिशत की तेजी के साथ 17.38 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

सिर्फ RCOM ही नहीं बल्कि ADAG ग्रुप की दूसरी कंपनियों में भी आज जबरदस्त तेजी आई है। रिलायंस नवल एंड इंजीनीयिरिंग लिमिटेड (RNEL) के शेयर ने 14.32 प्रतिशत की तेजी के साथ आज 40.70 का ऊपरी स्तर छुआ है। रिलायंस कैपिटल (RCAP) के शेयर ने करीब 10 प्रतिशत की तेजी के साथ 466.80 का ऊपरी स्तर छुआ है, रिलायंस पावर (RPOWER) के शेयर ने 9.32 प्रतिशत के उछाल के साथ 40.45 का ऊपरी स्तर और रिलायंस इंफ्रा के शेयर ने 8.21 प्रतिशत की तेजी के साथ 479.45 के ऊपरी स्तर को छुआ है।

आपको बता दें कि इससे पहले राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (NCLT) की दिल्ली स्थित प्रधान पीठ ने मुंबई पीठ को चाइना डेवलपमेंट बैंक द्वारा रिलायंस कम्युनिकेशंस (RCOM) और रिलायंस टेलीकॉम के खिलाफ दायर दो संबंधित दिवाला याचिकाओं की एक साथ सुनवाई करने का निर्देश दिया है। चाइना डेवलपमेंट बैंक ने ADAG समूह की कंपनियों के खिलाफ दो अलग-अलग याचिकाएं दायर की हैं जिनको सुनवाई के लिए मुंबई की पीठ एक और पीठ दो के समक्ष सूचीबद्ध किया गया है।

प्रधान पीठ ने मुंबई NCLT की रजिस्ट्री को निर्देश दिया है कि वह सुनवाई की अगली तारीख पर दोनों याचिकाओं को प्रथम पीठ के समक्ष रखे। रिलायंस कम्युनिकेशंस (RCOM) और चाइना डेवलपमेंट बैंक दोनों ने प्रधान पीठ के समक्ष यह मांग रखी थी।

Latest Business News