नई दिल्ली। कोलकाता की कंपनी अबीरा सिक्योरिटीज ने नई दिल्ली में अपना क्षेत्रीय कार्यालय शुरू किया है। कंपनी मोबाइल फ्रेंडली ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म की वजह से कोलकाता के निवेशकों की पहली पसंद बनी हुई है। कंपनी अगले 12 महीने में 100 नए दफ्तर खोलना चाहती है। अबीरा कैपिटल के निदेशक आलोक चतुर्वेदी ने नए दफ्तर का उद्घाटन किया। अब तक कंपनी 1000 से अधिक पब्लिक इश्यू का प्रबंधन कर चुकी है और 15,000 से अधिक एजेंट बनाकर उन्हें फाइनेंशियल ट्रेनिंग दे चुकी है।
देश भर में करीब 333 दफ्तर के साथ अबीरा सिक्योरिटीज शेयर, डेरिवेटिव, करेंसी, कमोडिटी, आईपीओ, म्यूचुअल फंड, माइक्रो फाइनेंस और बांड्स आदि में निवेश की भी सुविधा देती है। अबीरा एनएसई, बीएसई के लिए ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म और सीएसडीएल के लिए डिपोजिटरी सेवा भी उपलब्ध कराती है।
Latest Business News