नई दिल्ली। बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) के लिहाज से देश की टॉप 10 कंपनियों में से 9 के मार्केट कैप में बीते सप्ताह 1,05,357 करोड़ रुपए की गिरावट आई। बीते सप्ताह सेंसेक्स में 1,111.82 अंक या 3.43 प्रतिशत जबकि निफ्टी में 355.60 अंक या 3.53 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। समीक्षाधीन सप्ताह में टॉप 10 कंपनियों में केवल Infosys का मार्केट कैप ही बढ़ा। TCS, एचडीएफसी बैंक, ITC व HDFC सहित बाकी 9 कंपनियों के मार्केट कैप में गिरावट दर्ज की गई।
यह भी पढ़ें : रेनॉ Duster खरीदने का है बेहतरीन मौका, मिल रही है 2.17 लाख रुपए तक की छूट
रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण इस दौरान 24,671.41 करोड़ रुपए घटकर 5,02,922.78 करोड़ रुपए रहा। SBI का मार्केट कैप 21,407.49 करोड़ रुपए घटकर 2,42,258.49 करोड़ रुपए, ITC का बाजार पूंजीकरण 10,882.6 करोड़ रुपए घटकर 3,30,560.46 करोड़ रुपए रह गया। इसी तरह शुक्रवार को समाप्त सप्ताह में एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 10,274.83 करोड़ रुपए घटकर 4,50,997.65 करोड़ रुपए व मारुति सुजुकी का बाजार पूंजीकरण 9,843.28 करोड़ रुपये घटकर 2,25,135.74 करोड़ रुपए रहा।
हिंदुस्तान यूनिलीवर के बाजार पूंजीकरण में 8,452.24 करोड़ रुपये व ONGC के बाजार पूंजीकरण में 8,149.1 करोड़ रुपए की गिरावट दर्ज की गई। इनका बाजार पूंजीकरण क्रमश: 2,49,530.29 करोड़ रुपए और 2,05,588.43 करोड़ रुपए पर आ गया। HDFC का मार्केट कैप 6,172.46 करोड़ रुपए घटकर 2,69,860.07 करोड़ रुपए व टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का बाजार पूंजीकरण 5,503.57 करोड़ रुपए घटकर 4,77,423.33 करोड़ रुपए रहा।
यह भी पढ़ें : हफ्ते में सोना 630 रुपए महंगा, चांदी का भाव 1875 रुपए बढ़ा, अमेरिका और कोरिया के विवाद का असर
इस रुख के उलट इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 551.27 करोड़ रुपए बढ़कर 2,26,880.71 करोड़ रुपए हो गया। समीक्षाधीन सप्ताह में मार्केट कैप के लिहाज से 10 शीर्ष कंपनियों में RIL पहले स्थान पर रही। इसके बाद TCS, एचडीएफसी बैंक, ITC, HDFC, HUL, SBI, इन्फोसिस, मारुति व ONGC का स्थान रहा।
Latest Business News