नई दिल्ली। सेंसेक्स की टॉप 10 में से 9 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 67,754.53 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ। सबसे अधिक लाभ में रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) रही। टॉप 10 कंपनियों में से सिर्फ तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) ऐसी कंपनी रही जिसके मार्केट कैप में सप्ताह के दौरान गिरावट आई। वहीं एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, एचडीएफसी, एसबीआई, हिंदुस्तान यूनिलीवर, मारुति सुजुकी और इन्फोसिस के बाजार पूंजीकरण में बढ़ोतरी हुई। समीक्षाधीन सप्ताह में RIL का मार्केट कैप 13,113.65 करोड़ रुपए बढ़कर 4,97,857.07 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।
यह भी पढ़ें : जुलाई में FPI ने भारतीय बाजार में लगाए 11000 करोड़ रुपए, GST के बाद विदेशी निवेशकों का निवेश बढ़ा
टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 12,749.16 करोड़ रुपए बढ़कर 4,59,199.31 करोड़ रुपए और एसबीआई का 9,840.54 करोड़ रुपए बढ़कर 2,51,710.59 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। हिंदुस्तान यूनिलीवर की बाजार हैसियत 9,079.93 करोड़ रुपए बढ़कर 2,46,684.02 करोड़ रुपए तथा इंफोसिस की 8,280.49 करोड़ रुपए बढ़कर 2,23,274.51 करोड़ रुपए पर पहंच गई।
एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 4,028.13 करोड़ रुपए की वृद्धि के साथ 4,32,669.79 करोड़ रुपए और मारुति का 3,853.03 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी के साथ 2,28,275.86 करोड़ रुपए रहा। आईटीसी के बाजार मूल्यांकन में 3,767.17 करोड़ रुपए बढ़कर 4,09,771.01 करोड़ रुपए तथा एचडीएफसी का 3,042.43 करोड़ रुपए की बढ़त के साथ 2,62,556.65 करोड़ रुपए रहा। हालांकि सप्ताह के दौरान ओएनजीसी का बाजार पूंजीकरण 1,411.66 करोड़ रुपये घटकर 2,03,470.94 करोड़ रुपए रह गया।
यह भी पढ़ें : नोटबंदी के बाद 30 गुना बढ़ा UPI के जरिए ट्रांजेक्शन, लेकिन कार्ड से लेन-देन सिर्फ 7% बढ़ पाया
टॉप 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, एचडीएफसी, एसबीआई, हिंद यूनिलीवर, मारुति, इन्फोसिस और ओएनजीसी का स्थान रहा। बीते सप्ताह बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 660.12 अंक या 2.10 फीसदी चढ़ा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में 220.55 अंक या 2.28ञ का लाभ रहा।
Latest Business News