नई दिल्ली। सेंसेक्स की शीर्ष दस कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) बीते सप्ताह कुल मिलाकर 35,984 करोड़ रुपए बढ़ा। TCS, इन्फोसिस व रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) सबसे अधिक लाभ में रहीं। ITC के अलावा बाकी 9 कंपनियों का बाजार पूंजीकरण शुक्रवार को समाप्त आलोच्य सप्ताह में बढ़ा। पिछले सप्ताह के दौरान TCS का बाजार पूंजीकरण 7,793.04 करोड़ रुपए बढ़कर 4,64,922.47 करोड़ रुपए हो गया और शीर्ष 10 कंपनियों में उसके बाजार पूंजीकरण में सबसे अधिक वृद्धि दर्ज की गई।
यह भी पढ़ें : Weekly Wrap-up: बीते हफ्ते 150 रुपए सस्ता हुआ सोना, चांदी की कीमतों में 395 रुपए की उछाल
वहीं इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 7,442.1 करोड़ रुपए बढ़कर 2,21,402.50 करोड़ रुपए हो गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) का मार्केट कैप 7,234.22 करोड़ रुपए बढ़कर 4,39,206.31 करोड़ रुपए हो गया। हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) का बाजार पूंजीकरण 5,670.6 करोड़ रुपए बढ़कर 2,12,117.09 करोड़ रुपए तथा एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 4,206.45 करोड़ रुपए बढ़कर 3,97,176.18 करोड़ रुपए हो गया। ONGC का मार्केट कैप 1,732.49 करोड़ रुपए बढ़कर 2,37,094.02 करोड़ रुपए और SBI का बाजार पूंजीकरण 973.19 करोड़ रुपए बढ़कर 2,40,984.41 करोड़ रुपए हो गया। IOC का बाजार पूंजीकरण 558.43 करोड़ रुपए बढ़कर 2,10,891.95 करोड़ रुपए व HDFC का बाजार पूंजीकरण 373.33 करोड़ रुपए बढ़कर 2,46,060.52 करोड़ रुपए हो गया।
यह भी पढ़ें : कंपनियों के तिमाही नतीजे तय करेगी शेयर बाजार की चाल, उतार-चढ़ाव जारी रहने की उम्मीद
वहीं ITC का बाजार पूंजीकरण आलोच्य सप्ताह में 3,340.53 करोड़ रुपए घटकर 3,33,202.72 करोड़ रुपए हो गया। घरेलू बाजार में बाजार पूंजीकरण के लिहाज से TCS पहले स्थान पर रही। उसके बाद RIL, एचडीएफसी बैंक, ITC, HDFC, एसबीआई, ONGC, इन्फोसिस, HUL व IOC रहीं।
Latest Business News