A
Hindi News पैसा बाजार सेंसेक्स की टॉप 10 में से 9 कंपनियों का मार्केट कैप 72,649 करोड़ रुपए बढ़ा, RIL सबसे अधिक लाभ में

सेंसेक्स की टॉप 10 में से 9 कंपनियों का मार्केट कैप 72,649 करोड़ रुपए बढ़ा, RIL सबसे अधिक लाभ में

बीते सप्ताह BSE के सेंसेक्स की शीर्ष दस कंपनियों में से नौ का मार्केट कैप 72,648.98 करोड़ रुपए बढ़ा। सबसे अधिक लाभ में रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) रही।

सेंसेक्स की टॉप 10 में से 9 कंपनियों का मार्केट कैप 72,649 करोड़ रुपए बढ़ा, RIL सबसे अधिक लाभ में- India TV Paisa सेंसेक्स की टॉप 10 में से 9 कंपनियों का मार्केट कैप 72,649 करोड़ रुपए बढ़ा, RIL सबसे अधिक लाभ में

नई दिल्ली बीते सप्ताह बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज (BSE) के सेंसेक्स की शीर्ष दस कंपनियों में से नौ का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) 72,648.98 करोड़ रुपए बढ़ा। सबसे अधिक लाभ में रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) रही। बीते सप्ताह BSE का सेंसेक्स मजबूत धारणा के बीच 439.02 अंक या 1.41 प्रतिशत चढ़ा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में 144.90 अंक या 1.52 प्रतिशत का लाभ रहा। समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान शीर्ष नौ कंपनियों RIL, एचडीएफसी बैंक, ITC, HDFC, भारतीय स्टेट बैंक (SBI), हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL), मारुति सुजुकी इंडिया, इन्फोसिस और ONGC के मार्केट कैप में इजाफा हुआ। सिर्फ टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) को ही नुकसान हुआ।

यह भी पढ़ें : Week Ahead : शेयर बाजार में जारी रहेगा उतार-चढ़ाव का दौर, आर्थिक आंकड़े और तिमाही नतीजे तय करेंगे चाल

पिछले हफ्ते के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 35,946.06 करोड़ रुपए बढ़कर 4,84,743.42 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। ITC का बाजार पूंजीकरण 12,610.84 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी के साथ 4,06,003.84 करोड़ रुपए रहा। मारुति का बाजार मूल्यांकन 6,384.46 करोड़ रुपए बढ़कर 2,24,422.83 करोड़ रुपए हो गया। SBI के मार्केट कैप में 5,697.15 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ और यह 2,41,870.05 करोड़ रुपए रहा। हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 3,495.61 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी के साथ 2,37,604.09 करोड़ रुपये रहा। एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्यांकन 3,371.79 करोड़ रुपए की वृद्धि के साथ 4,28,641.66 करोड़ रुपए तथा ONGC का 3,015.81 करोड़ रुपए के लाभ से 2,04,882.60 करोड़ रुपए रहा।

यह भी पढ़ें : GST में किस चीज पर कितना देना है टैक्‍स इसका पता चलेगा मोबाइल से, सरकार ने लॉन्‍च की जीएसटी रेट फाइंडर एप

HDFC के बाजार पूंजीकरण में 2,046.87 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ और यह 2,59,514.22 करोड़ रुपए रहा। इन्फोसिस के बाजार पूंजीकरण में 80.39 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई और यह 2,14,994.02 करोड़ रुपए रहा। वहीं दूसरी ओर TCS के बाजार पूंजीकरण में 19,427.98 करोड़ रुपए की गिरावट आई और यह 4,46,450.15 करोड़ रुपए पर आ गया।

शीर्ष दस कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: TCS, एचडीएफसी बैंक, ITC, HDFC, SBI, हिंदुस्तान यूनिलीवर, मारुति, इन्फोसिस और ONGC का स्थान रहा। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बुधवार को टीसीएस को पीछे छोड़कर बाजार एक सप्ताह बाद मार्केट कैप के लिहाज से शीर्ष स्थान फिर हासिल किया।

Latest Business News