नई दिल्ली। पंजाब नैशनल बैंक (PNB) में हुए 12700 करोड़ रुपए के कथित घोटाले की वजह से सरकारी बैंकों पर से कारोबारियों को और निवेशकों का भरोसा उठ गया है। निवेशक अपने पास रखे सरकारी बैंकों के शेयरों को बेच रहे हैं और शायद यही वजह है कि सरकारी बैकों के शेयरों में भारी गिरावट आई है। आलम यह है कि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट 12 सरकारी बैंकों में से 8 बैंकों के शेयर का भाव 100 रुपए के नीचे चल रहा है।
हालांकि जिन 8 बैंकों के शेयर का भाव 100 रुपए के नीचे आया है उनमें 4 ही बैंकों का शेयर PNB घोटाले से पहले 100 रुपए के ऊपर था, बाकी 4 बैंकों का शेयर पहले भी 100 रुपए के नीचे चल रहा था। लेकिन घोटाले की वजह से शेयरों में गिरावट काफी ज्यादा दर्ज की गई है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के मुताबिक पंजाब नेशनल बैंक के साथ यूनियन बैंक, ओरिएंटल बैंक और बैंक ऑफ इंडिया का शेयर 100 रुपए से नीचे आया है।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के मुताबिक बुधवार को PNB के शेयर का भाव घटकर 94.40 रुपए, यूनियन बैंक के शेयर का भाव 94 रुपए, ओरिएंटल बैंक के शेयर का भाव 91 रुपए, और बैंक ऑफ इंडिया के शेयर का भाव घटकर 98.50 रुपए पर आ गया। जिन बैंकों के शेयर का भाव पहले से ही 100 रुपए के नीचे ता उनमें बुधवार को सिंडिकेट बैंक के शेयर का भाव घटकर 55.15 रुपए, आईडीबीआई बैंक का 79.35 रुपए, इलाहाबाद बैंक का 46.55 रुपए और आंध्रा बैंक का 40.15 रुपए पर आ गया।
Latest Business News