नई दिल्ली। बाजार पूंजीकरण के लिहाज से देश की दस शीर्ष कंपनियों में से सात का बाजार पूंजीकरण पिछले सप्ताह कुल मिलाकर 47,527.32 करोड़ रुपए बढ़ा। सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनियां टीसीएस और इंफोसिस फायदे में रहने वाली कंपनियों में अग्रणी रहीं। आलोच्य सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, मारुति सुजुकी इंडिया और भारतीय स्टेट बैंक को बाजार पूंजीकरण में नुकसान उठाना पड़ा। टीसीएस का बाजार पूंजीकरण सर्वाधिक 13,553.16 करोड़ रुपए बढ़कर 7,07,214.41 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इंफोसिस का बाजार पूंजीकरण 13,170.20 करोड़ रुपए बढ़कर 2,85,410.81 करोड़ रुपए हो गया।
हिंदुस्तान यूनिलिवर लिमिटेड का बाजार पूंजीकरण भी 7,424.69 करोड़ रुपए बढ़कर 3,55,400.40 करोड़ रुपए, एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण भी 7,014.58 करोड़ रुपए बढ़कर 5,48,969.50 करोड़ रुपए, कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण भी 4,107.53 करोड़ रुपए बढ़कर 2,55,753.14 करोड़ रुपए, एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण भी 1,158.68 करोड़ रुपए बढ़कर 3,20,813.23 करोड़ रुपए और आईटीसी का बाजार पूंजीकरण भी 1,098.39 करोड़ रुपए बढ़कर 3,55,400.40 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।
इसके विपरीत रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 24,881.06 करोड़ रुपए कम होकर 6,16,499.94 करोड़ रुपए रहा। भारतीय स्टेट बैंक का बाजार पूंजीकरण 12,449.80 करोड़ रुपए कम होकर 2,31,414.55 करोड़ रुपए और मारुति सुजुकी का बाजार पूंजीकरण 2,069.25 करोड़ रुपए कम होकर 2,66,470.86 करोड़ रुपए पर आ गया।
शीर्ष 10 कंपनियों में टीसीएस पहले स्थान पर बनी रही। इसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, एचडीएफसी, इंफोसिस, मारुति सुजुकी, कोटक महिंद्रा बैंक और भारतीय स्टेट बैंक का स्थान रहा। आलोच्य सप्ताह के दौरान सेंसेक्स 266.12 अंक यानी 0.75 प्रतिशत घटकर 35,423.48 अंक पर बंद रहा।
Latest Business News