A
Hindi News पैसा बाजार सेंसेक्स की टॉप 10 में से 6 कंपनियों का मार्केट कैप 13,799 करोड़ रुपए घटा, HUL को हुआ सबसे अधिक नुकसान

सेंसेक्स की टॉप 10 में से 6 कंपनियों का मार्केट कैप 13,799 करोड़ रुपए घटा, HUL को हुआ सबसे अधिक नुकसान

मार्केट कैप के लिहाज से देश की दस प्रमुख कंपनियों में से छह के मार्केट कैप में बीते सप्ताह कुल मिलाकर 13,799.08 करोड़ रुपए की कमी आई।

सेंसेक्स की टॉप 10 में से 6 कंपनियों का मार्केट कैप 13,799 करोड़ रुपए घटा, HUL को हुआ सबसे अधिक नुकसान- India TV Paisa सेंसेक्स की टॉप 10 में से 6 कंपनियों का मार्केट कैप 13,799 करोड़ रुपए घटा, HUL को हुआ सबसे अधिक नुकसान

नई दिल्ली। बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) के लिहाज से देश की दस प्रमुख कंपनियों में से छह के मार्केट कैप में बीते सप्ताह कुल मिलाकर 13,799.08 करोड़ रुपए की कमी आई। शेयरों में बिकवाली के चलते सबसे अधिक मार FMCG क्षेत्र की प्रमुख कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर पर पड़ी। गुरुवार को समाप्त हुए सप्ताह में 10 शीर्ष कंपनियों में से रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL), TCS, ITC, हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL), मारुति सुजुकी इंडिया व इंफोसिस का बाजार पूंजीकरण घटा। हालांकि एचडीएफसी बैंक, HDFC, SBI और IOC के मार्केट कैप में इसी दौरान वृद्धि दर्ज की गई। शुक्रवार को गणेश चतुर्थी के कारण शेयर बाजारों में अवकाश था।

यह भी पढ़ें : अगले महीने लॉन्‍च होगी टाटा की कॉम्‍पेक्‍ट एसयूवी नेक्‍सन, ये फीचर्स सुनकर उड़ा देंगे आपके होश

समीक्षाधीन सप्ताह में HUL का मार्केट कैप 4,491.26 करोड़ रुपए घटकर 2,55,179.55 करोड़ रुपए रह गया। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का बाजार पूंजीकरण इसी दौरान 3,359.58 करोड़ रुपए घटकर 4,77,672.18 करोड़ रुपए, रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 2,601.52 करोड़ रुपए घटकर 5,09,703 करोड़ रुपए रह गया। इसी तरह इन्फोसिस का मार्केट कैप 2,434.67 करोड़ रुपए घटकर 2,09,598.35 करोड़ रुपए और मारुति सुजुकी का बाजार पूंजीकरण 546.77 करोड़ रुपए घटकर 2,29,639.75 करोड़ रुपए रह गया। ITC का मार्केट कैप बीते सप्ताह में 365.28 करोड़ रुपए घटकर 3,42,754.93 करोड़ रुपए रहा।

यह भी पढ़ें : सैमसंग गैलेक्‍सी J7+ के स्‍पेसिफि‍केशंस हुए लीक, डुअल कैमरा जैसे फीचर्स से होगा लैस

इन कंपनियों के मार्केट कैप में आया उछाल

एक तरफ जहां टॉप 6 कंपनियों के मार्केट कैप घटे वहीं, HDFC का बाजार पूंजीकरण 3,321.96 करोड़ रुपए बढ़कर 2,79,761.80 करोड़ रुपए, एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 3,051.55 करोड़ रुपए बढ़कर 4,54,654.85 करोड़ रुपए, SBI का मार्केट कैप 1,553.77 करोड़ रुपए बढ़कर 2,42,085.85 करोड़ रुपए हो गया। इसी तरह IOC का बाजार पूंजीकरण 631.27 करोड़ रुपए बढ़कर 2,07,881.29 करोड़ रुपए हो गया।

मार्केट कैप के लिहाज से दस शीर्ष कंपनियों में इस दौरान RIL पहले स्थान पर रही। उसके बाद क्रमश: TCS, एचडीएफसी बैंक, ITC, HDFC, HUL, SBI, मारुति, इन्फोसिस व IOC रही। बीते सप्ताह बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 71.38 अंक या 0.22 प्रतिशत तथा नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 19.65 अंक या 0.19 प्रतिशत के लाभ में रहा।

Latest Business News