नई दिल्ली। देश की टॉप 10 कंपनियों में से 4 के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में पिछले सप्ताह 61,930.86 रुपए की गिरावट आई। इसमें सर्वाधिक मार ITC पर पड़ी जिसके मार्केट कैप में 58,902.54 करोड़ रुपए की कमी आई। शुक्रवार को समाप्त सप्ताह में ITC, HDFC, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) तथा मारुति सुजुकी इंडिया को बाजार पूंजीकरण मार्केट कैप (एमकैप) के लिहाज से नुकसान हुआ जबकि RIL, TCS, एचडीएफसी बैंक, HUL, इंफोसिस तथा ONGC के मार्केट कैप में संयुक्त रूप से 54,899.59 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई। हालांकि, उनका लाभ चार कंपनियों को हुए नुकसान से कम है।
यह भी पढ़ें : कंपनियों के जून तिमाही के नतीजे, फेडरल रिजर्व की बैठक से तय होगी शेयर बाजार की चाल
शीर्ष 10 कंपनियों में सबसे अधिक नुकसान में ITC रही। कंपनी का मार्केट कैप 58,902.54 करोड़ रुपए कम होकर 3,50,868.47 करोड़ रुपए रहा। पिछले सप्ताह ITC का शेयर करीब 14 प्रतिशत टूटा। सिगरेट पर उपकर बढ़ाए जाने की चिंता से मंगलवार को ही शेयर करीब 13 प्रतिशत नीचे आ गया था। SBI का बाजार पूंजीकरण 1,079.01 करोड़ रुपए कम होकर 2,50,631.58 करोड़ रुपए रहा जबकि HDFC का मार्केट कैप 1,067.24 करोड़ रुपए की गिरावट के साथ 2,61,489.41 करोड़ रुपए हो गया। मारुति की बाजार हैसियत 882.07 करोड़ रुपए की गिरावट के साथ 2,27,393.79 करोड़ रुपए रही।
वहीं दूसरी तरफ रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. (RIL) का मार्केट कैप 17,933.32 करोड़ रुपए बढ़कर 5,15,790.39 करोड़ रुपए रहा। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का एमकैप 17,630.59 करोड़ रुपए बढ़कर 4,76,829.90 करोड़ रुपये तथा ONGC का बाजार पूंजीकरण 7,699.94 करोड़ रुपए बढ़कर 2,11,170.88 करोड़ रुपए रहा। एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 5,752.62 करोड़ रुपए बढ़कर 4,38,422.41 करोड़ रुपए तथा हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 4,080.02 करोड़ रुपए बढ़कर 2,50,764.04 करोड़ रुपए रहा।
यह भी पढ़ें : ATM मशीनों को छोटे नोट निकालने लायक बनाने में जुटे बैंक, 2000 का नोट बंद होने का शक
वहीं इंफोसिस की बाजार हैसियत 1,803.1 करोड़ रुपये बढ़कर 2,25,077.61 करोड़ रुपये रही। शीर्ष 10 कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर रही। उसके बाद क्रमश: TCS, एचडीएफसी बैंक, ITC, HDFC, HUL, SBI, मारुति, इंफोसिस तथा ONGC का स्थान रहा। पिछले सप्ताह सेंसेक्स 8.14 अंक या 0.02 प्रतिशत जबकि की तेजी आई जबकि निफ्टी 28.90 अंक या 0.29 प्रतिशत मजबूत हुआ।
Latest Business News