नई दिल्ली। मौजूदा वित्त वर्ष की अप्रैल-दिसंबर अवधि में 1,235 नए विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (FPI) पूंजी बाजार नियामक सेबी के यहां पंजीबद्ध हुए। नियामक के ताजा आंकड़ों के अनुसार भारतीय पूंजी बाजारों में FPI की रुचि के चलते आलोच्य अवधि में नए पंजीकरण को बल मिला। वहीं समूचे वित्त् वर्ष 2016-17 में लगभग 3,500 नए FPI पंजीबद्ध हुए थे।
सेबी के आंकड़ों के अनुसार बाजार नियामक के पास पंजीबद्ध FPI की संख्या मार्च के अंत में 7,807 थी जो कि दिसंबर के आखिर में बढ़कर 9,042 हो गई। इस तरह से इस संख्या में 1,235 की बढ़ोतरी हुई।
क्वांटम एडवाइजर्स के प्रमुख (सावधि आय) अरविंद चारी ने कहा कि FPI की संख्या में उक्त बढ़ोतरी की वजह भारतीय इक्विटी, बांड व रीयल इस्टेट बाजार में उनकी निरंतर रुचि है। इसके साथ ही बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि सेबी द्वारा उठाए गए अनेक कदमों से भी भारतीय बाजार का आकर्षण बढ़ा है।
Latest Business News