A
Hindi News पैसा बाजार कल खुलेंगे 12 SME के आईपीओ, 70 करोड़ रुपए जुटाने की है योजना

कल खुलेंगे 12 SME के आईपीओ, 70 करोड़ रुपए जुटाने की है योजना

निवेशकों की धारणा में सुधार के बीच कल 12 SME (लघु एवं मझोले उपक्रम) अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लेकर आ रहे हैं।

कल खुलेंगे 12 SME के आईपीओ, 70 करोड़ रुपए जुटाने की है योजना- India TV Paisa कल खुलेंगे 12 SME के आईपीओ, 70 करोड़ रुपए जुटाने की है योजना

नई दिल्ली। निवेशकों की धारणा में सुधार के बीच कल 12 SME (लघु एवं मझोले उपक्रम) अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लेकर आ रहे हैं। इन 12 एसएमई के आईपीओ से 70 करोड़ रुपए जुटाए जाएंगे।

इस महीने पहले ही 12 अन्य कंपनियां पूंजी बाजार में उतर चुकी हैं। कल जिन छह कंपनियों के आईपीओ आएंगे उनमें ग्रेटेक्स इंडस्ट्रीज, धानुका रियल्‍टी, साकार हेल्थकेयर, आर्ट निर्माण, पंसारी डेवलपर्स, औरंगाबाद डिस्टिलरी, ग्लोब इंटरनेशनल कैरियर्स, डीआरए कंसल्टेंट्स, शशिजीत इन्फ्राप्रोजेक्ट्स, मेवाड़ हाईटेक इंजीनियरिंग, इंडिया ग्रीन रियल्‍टी और बिंदल एक्सपोर्ट्स शामिल हैं।

  • इनमें से सात कंपनियां एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर सूचीबद्ध होंगी, जबकि पांच कंपनियां बीएसई प्लेटफॉर्म पर सूचीबद्ध होंगी।
  • जुटाई गई राशि का इस्तेमाल कारोबार विस्तार योजनाओं, कार्यशील पूंजी की जरूरत तथा अन्य कंपनी कामकाज के लिए करेंगी।
  • आगे 33 और कंपनियों ने बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर आईपीओ लाने की योजना बनाई है।
  • एनएसई की उसके एसएमई प्लेटफॉर्म पर सूचीबद्ध होने के लिए विभिन्न कंपनियों से बातचीत चल रही है।
  • कुल मिलाकर 2015-16 में 44 एसएमई ने 290 करोड़ रुपए जुटाए हैं।

Latest Business News