A
Hindi News पैसा आईपीओ Vishal Mega Mart IPO: इस दिन खुलेगा 8000 करोड़ रुपये का आईपीओ, यहां जानें जरूरी डिटेल्स

Vishal Mega Mart IPO: इस दिन खुलेगा 8000 करोड़ रुपये का आईपीओ, यहां जानें जरूरी डिटेल्स

विशाल मेगा मार्ट ने अपर लोअर क्लास, लोअर मिडल क्लास और मिडल क्लास के बीच जबरदस्त पहुंच बना रखी है। रोजमर्रा की जरूरतों के लिए इस्तेमाल होने वाली चीजों के लिए विशाल मेगा मार्ट एक वन-स्टॉप डेस्टिनेशन है।

समायत सर्विसेज एलएलपी के पास है 96.55 प्रतिशत हिस्सेदारी- India TV Paisa Image Source : FREEPIK/INDIA TV समायत सर्विसेज एलएलपी के पास है 96.55 प्रतिशत हिस्सेदारी

Vishal Mega Mart IPO: सुपरमार्केट सेक्टर का बड़ा नाम- विशाल मेगा मार्ट अब जल्द ही शेयर बाजार में लिस्ट होने जा रहा है। विशाल मेगा मार्ट अपना आईपीओ लेकर आ रहा है। 8000 करोड़ रुपये का ये आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए बुधवार, 11 दिसंबर को खुलेगा और 13 दिसंबर को बंद हो जाएगा। एंकर इंवेस्टर्स के लिए ये आईपीओ 10 दिसंबर को खुल जाएगा। ये आईपीओ पूरी तरह से ओएफएस बेस्ड होगा, यानी कंपनी अपने इस आईपीओ में कोई नया शेयर जारी नहीं करेगी। इस आईपीओ के तहत कंपनी का प्रोमोटर समायत सर्विसेज एलएलपी (Samayat Services LLP) ही सभी शेयर जारी करेगा।

समायत सर्विसेज एलएलपी के पास है 96.55 प्रतिशत हिस्सेदारी

गुरुग्राम के विशाल मेगा मार्ट में समायत सर्विसेज एलएलपी की अभी 96.55 प्रतिशत हिस्सेदारी है। अब ये आईपीओ पूरी तरह से ओएफएस बेस्ड है, इसका मतलब विशाल मेगा मार्ट को आईपीओ से आने वाले पैसे नहीं मिलेंगे। आईपीओ से आने वाले सारे पैसे कंपनी के प्रोमोटर समायत सर्विसेज एलएलपी को मिलेंगे। बताते चलें कि विशाल मेगा मार्ट ने प्री-फाइलिंग रूट के जरिए जुलाई में सेबी के पास आईपीओ के लिए डॉक्यूमेंट्स जमा कराए थे। सेबी ने 25 सितंबर को विशाल मेगा मार्ट के आईपीओ को मंजूरी दी थी। जिसके बाद अक्टूबर में अपडेटेड ड्राफ्ट फाइलिंग दाखिल किया गया था।

विशाल मेगा मार्ट की मिडल क्लास के बीच जबरदस्त पहुंच

बताते चलें कि विशाल मेगा मार्ट ने अपर लोअर क्लास, लोअर मिडल क्लास और मिडल क्लास के बीच जबरदस्त पहुंच बना रखी है। रोजमर्रा की जरूरतों के लिए इस्तेमाल होने वाली चीजों के लिए विशाल मेगा मार्ट एक वन-स्टॉप डेस्टिनेशन है। प्रोडक्ट रेंज की बात करें तो विशाल मेगा मार्ट में इन-हाउस के साथ-साथ थर्ड-पार्टी ब्रांड्स भी उपलब्ध होते हैं, जो खासतौर पर तीन प्रमुख कैटेगरी- अपैरल, जनरल मर्चेंडाइस और एफएमसीजी पर फोकस करते हैं। 30 जून, 2024 तक, देशभर में विशाल मेगा मार्ट कुल 626 स्टोर ऑपरेट कर रहा था। इसके साथ ही, विशाल मेगा मार्ट के मोबाइल ऐप और वेबसाइट से भी ऑनलाइन शॉपिंग की जा सकती है।

Latest Business News