A
Hindi News पैसा आईपीओ Vishal Mega Mart IPO को निवेशकों से मिला अच्छा रिस्पॉन्स, दूसरे दिन 1.53 गुना हुआ सब्सक्राइब, देखिए GMP

Vishal Mega Mart IPO को निवेशकों से मिला अच्छा रिस्पॉन्स, दूसरे दिन 1.53 गुना हुआ सब्सक्राइब, देखिए GMP

Vishal Mega Mart IPO GMP : विशाल मेगा मार्ट का शेयर गुरुवार को ग्रे मार्केट में प्रीमियम के साथ ट्रेड करता दिखा है। गुरुवार शाम यह शेयर 78 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 17 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा।

आईपीओ मार्केट- India TV Paisa Image Source : FILE आईपीओ मार्केट

सुपरमार्केट चेन विशाल मेगा मार्ट के आईपीओ का आज दूसरा दिन था। आईपीओ के दूसरे दिन आज गुरुवार तक इसे 1.53 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, इस आईपीओ में 75,67,56,757 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 1,15,74,96,150 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) के हिस्से को 3.80 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (RII) की कैटेगरी में 1.16 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। पात्र संस्थागत खरीदारों (QIB) की कैटेगरी में 48 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला।

क्या चल रहा है GMP

विशाल मेगा मार्ट का शेयर गुरुवार को ग्रे मार्केट में प्रीमियम के साथ ट्रेड करता दिखा है। गुरुवार शाम यह शेयर 78 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 17 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा। इस तरह कंपनी का शेयर स्टॉक एक्सचेंजों पर 21.79 फीसदी प्रीमियम के साथ 95 रुपये पर लिस्ट हो सकता है।

एंकर निवेशकों से जुटाए 2400 करोड़ रुपये

विशाल मेगा मार्ट ने मंगलवार को एंकर निवेशकों से 2,400 करोड़ रुपये जुटाए हैं। विशाल मेगा मार्ट का 8,000 करोड़ रुपये का आईपीओ 13 दिसंबर को बंद होगा। इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 74-78 रुपये प्रति शेयर है। आईपीओ पूरी तरह से प्रमोटर केदार कैपिटल की अगुवाई वाली समयत सर्विसेज एलएलपी द्वारा शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) है। इसमें कोई नया इक्विटी शेयर नहीं पेश किया गया है। वर्तमान में, समयात सर्विसेज एलएलपी के पास गुरुग्राम स्थित इस प्रमुख सुपरमार्केट कंपनी में 96.55 फीसदी हिस्सेदारी है। कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे।

कैसा है रेवेन्यू?

वित्त वर्ष 2022 से 2024 के बीच विशाल मेगा मार्ट के रेवेन्यू में 26.98 फीसदी की सीएजीआर के साथ शानदार इंप्रूवमेंट हुआ है। इससे वित्त वर्ष 2024 में रेवेन्यू 8,911.9 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी का रेवेन्यू वित्त वर्ष 2022 में 5,588.5 करोड़ रुपये था।

(पीटीआई/भाषा से इनपुट के साथ)

Latest Business News