Ventive Hospitality IPO: हॉस्पिटैलिटी सेक्टर से जुड़ी कंपनी वेंटिव हॉस्पिटैलिटी का आईपीओ आज बंद होने जा रहा है। ये आईपीओ शुक्रवार, 20 दिसंबर को खुला था। आज इसका आखिरी दिन है। हालांकि, इस आईपीओ को निवेशकों का बहुत अच्छा सपोर्ट देखने को नहीं मिल रहा है। एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, मंगलवार सुबह 11.01 बजे तक 1.19 गुना सब्सक्रिप्शन ही मिल पाया है। खैर, कंपनी के लिए सबसे बड़ी राहत की बात ये है कि उनका आईपीओ अपने तीसरे दिन पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया।
आईपीओ से 1600 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है कंपनी
वेंटिव हॉस्पिटैलिटी अपने इस आईपीओ से 1600 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी 1 रुपये की फेस वैल्यू वाले कुल 2,48,83,358 नए शेयर जारी करेगी। इस आईपीओ में किसी तरह का कोई ओएफएस शामिल नहीं है। वेंटिव हॉस्पिटैलिटी ने अपने इस आईपीओ के लिए प्रत्येक शेयर के लिए 610 रुपये से 643 रुपये का प्राइस बैंड फिक्स किया है। रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में बोली लगाने के लिए कम से कम 14,789 रुपये का निवेश करना होगा। 14,789 रुपये में निवेशकों को 1 लॉट में 23 शेयर दिए जाएंगे।
सोमवार, 30 दिसंबर को शेयर बाजार में लिस्ट होगी कंपनी
कंपनी का आईपीओ आज बंद हो जाएगा, जिसके बाद गुरुवार, 26 दिसंबर को शेयरों का अलॉटमेंट कर दिया जाएगा। शुक्रवार, 27 दिसंबर को निवेशकों के डीमैट खाते में शेयर ट्रांसफर कर दिए जाएंगे। ये एक मेनबोर्ड आईपीओ है, जो सोमवार, 30 दिसंबर को भारतीय शेयर बाजार के दोनों प्रमुख एक्सचेंजों बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होगा।
कैसा है जीएमपी प्राइस का हाल
वेंटिव हॉस्पिटैलिटी के आईपीओ को निवेशकों का बहुत अच्छा रिस्पॉन्स देखने को नहीं मिल रहा है। यह वजह है कि ग्रे मार्केट में भी कंपनी के शेयरों को काफी फीका समर्थन ही मिल रहा है। आज सुबह 9.30 बजे तक कंपनी के शेयर 56 रुपये (8.71 प्रतिशत) के जीएमपी के साथ ट्रेड कर रहे थे। हालांकि, पिछले दो दिनों में कंपनी के शेयरों के जीएमपी में अच्छी-खासी तेजी देखने को मिली है। 20 दिसंबर को कंपनी के शेयर -45, 21 दिसंबर को -35 और 22 दिसंबर को -29 रुपये के जीएमपी के साथ कारोबार कर रहे थे। हालांकि, लिस्टिंग के समय इसमें ऊंच-नीच भी देखने को मिल सकती है।
Latest Business News