A
Hindi News पैसा आईपीओ 90% के ताबड़तोड़ प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ ये IPO, पहले ही दिन मालामाल हुए निवेशक

90% के ताबड़तोड़ प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ ये IPO, पहले ही दिन मालामाल हुए निवेशक

सोमवार, 23 दिसंबर को खुला यूनिमैक एयरोस्पेस का आईपीओ गुरुवार, 26 दिसंबर को बंद हुआ था। यूनिमैक एयरोस्पेस के आईपीओ को निवेशकों ने दिल खोलकर सपोर्ट दिया था। इस आईपीओ को कुल 175.31 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।

Unimech Aerospace, Unimech Aerospace IPO, Unimech Aerospace listing price, Unimech Aerospace ipo lis- India TV Paisa Image Source : INDIA TV यूनिमैक एयरोस्पेस के आईपीओ को मिला था कुल 175.31 गुना सब्सक्रिप्शन

Unimech Aerospace IPO Listing Price: एयरोस्पेस सेक्टर से जुड़ी कंपनी यूनिमैक एयरोस्पेस के शेयर ताबड़तोड़ प्रीमियम के साथ आज भारतीय शेयर बाजार में लिस्ट हो गए। बीएसई पर कंपनी के शेयर 89.94 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 1491 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए। जबकि, एनएसई पर कंपनी के शेयर 85.9 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 1491 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए। बताते चलें कि कंपनी ने अपने आईपीओ के तहत प्रत्येक शेयर के लिए 745 रुपये से 785 रुपये का प्राइस बैंड फिक्स किया था। इसका सीधा मतलब ये हुआ कि शेयर बाजार में लिस्टिंग के साथ ही निवेशकों के शेयरों की वैल्यू 90 प्रतिशत बढ़ गई।

निवेशकों द्वारा की गई प्रॉफिट बुकिंग की वजह से लिस्टिंग प्राइस से काफी नीचे आया भाव

हालांकि, लिस्टिंग के कुछ देर बाद ही निवेशकों ने मोटे दाम पर शेयर बेचकर प्रॉफिट बुक करना शुरू कर दिया। शेयरों में शुरू हुई इस बिकवाली की वजह से इसके भाव में भी गिरावट आने लगी। सुबह 11.27 बजे, बीएसई पर कंपनी के शेयर अपने लिस्टिंग प्राइस से 148.30 रुपये (9.95 प्रतिशत) की गिरावट के साथ 1342.70 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। जबकि, एनएसई पर भी कंपनी के शेयर 116.95 रुपये (8.01%) की गिरावट के साथ 1343.05 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे थे।

यूनिमैक एयरोस्पेस के आईपीओ को मिला था कुल 175.31 गुना सब्सक्रिप्शन

बताते चलें कि सोमवार, 23 दिसंबर को खुला यूनिमैक एयरोस्पेस का आईपीओ गुरुवार, 26 दिसंबर को बंद हुआ था। यूनिमैक एयरोस्पेस के आईपीओ को निवेशकों ने दिल खोलकर सपोर्ट दिया था। इस आईपीओ को कुल 175.31 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। यूनिमैक एयरोस्पेस ने इस आईपीओ के जरिए, 500 करोड़ रुपये जुटाने के लिए 5 रुपये की फेस वैल्यू वाले कुल 63,69,424 शेयर जारी किए हैं। इनमें 250 करोड़ रुपये के 31,84,712 नए शेयर जारी किए गए हैं और बाकी के 250 करोड़ रुपये के 31,84,712 शेयर कंपनी के प्रोमोटरों द्वारा ओएफएस के जरिए जारी किए गए हैं।

Latest Business News