Unimech Aerospace IPO: सोमवार, 23 दिसंबर को खुला यूनिमैक एयरोस्पेस का आईपीओ आज बंद होने जा रहा है। आज इस आईपीओ का आखिरी दिन है। यूनिमैक एयरोस्पेस अपने इस आईपीओ से 500 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इस आईपीओ के तहत 5 रुपये की फेस वैल्यू वाले कुल 63,69,424 शेयर जारी किए जाएंगे। इनमें 250 करोड़ रुपये के 31,84,712 नए शेयर होंगे और बाकी के 250 करोड़ रुपये के 31,84,712 शेयर कंपनी के प्रोमोटरों द्वारा ओएफएस के जरिए जारी किए जाएंगे।
रिटेल निवेशकों को एक लॉट में दिए जाएंगे 19 शेयर
कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए प्रत्येक शेयर के लिए 745 रुपये से 785 रुपये का प्राइस बैंड फिक्स किया है। रिटेल निवेशकों को एक लॉट में 19 शेयर दिए जाएंगे, जिसके लिए उन्हें कम से कम 14,915 रुपये का निवेश करना होगा। रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट यानी 247 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं, जिसके लिए उन्हें 1,93,895 रुपये का निवेश करना होगा।
तेजी से बढ़ रहा सब्सक्रिप्शन स्टेटस
यूनिमैक एयरोस्पेस के आईपीओ को निवेशकों का शानदार रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है। NSE के आंकड़ों के मुताबिक आज सुबह 11.51 बजे तक यूनिमैक एयरोस्पेस के आईपीओ को 34.28 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका है। आईपीओ बंद होने तक ये आंकड़ा काफी ऊपर तक जा सकता है।
रॉकेट जैसी स्पीड से भाग रहा है जीएमपी प्राइस
यूनिमैक एयरोस्पेस के आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। ऐसे में, ग्रे मार्केट में भी कंपनी के शेयरों को लेकर धमाकेदार सपोर्ट मिल रहा है। आज दोपहर 12.00 बजे तक कंपनी के शेयर 630 रुपये (80.25 प्रतिशत) के जीएमपी के साथ ट्रेड कर रहे थे। बताते चलें कि कंपनी के शेयरों का लगातार तेजी से बढ़ रहा है। 20 दिसंबर को कंपनी के शेयर 405 रुपये, 21 और 22 दिसंबर को 480 रुपये, 23 और 24 दिसंबर को 510 रुपये के जीएमपी के साथ कारोबार कर रहे थे। हालांकि, लिस्टिंग के दिन इसमें बड़ा उतार-चढ़ाव भी देखने को मिल सकता है।
Latest Business News