Swiggy IPO GMP: ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप स्विगी का आईपीओ कल यानी बुधवार, 6 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और शुक्रवार, 8 नवंबर को बंद होगा। स्विगी अपने इस आईपीओ से कुल 11,327.43 करोड़ रुपये जुटाना चाहता है। ऑनलाइन खाना ऑर्डर लेने वाली और डिलीवरी करने वाली ये कंपनी अपने आईपीओ के तहत 4499 करोड़ रुपये के 11,53,58,974 नए शेयर जारी करेगी। जबकि कंपनी के प्रोमोटर्स 6828.43 करोड़ रुपये के 17,50,87,863 करोड़ शेयर ओएफएस के जरिए जारी करेंगे।
रिटेल निवेशकों को एक लॉट में मिलेंगे 38 शेयर
कंपनी ने इस आईपीओ के तहत 1 रुपये की फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर के लिए 371 रुपये से 390 रुपये का प्राइस बैंड फिक्स किया है। स्विगी के कर्मचारियों को प्रत्येक शेयर पर 25 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा। आईपीओ के लिए अप्लाई करने वाले रिटेल निवेशकों को कम से कम 14,820 रुपये निवेश करने होंगे, जिसमें उन्हें एक लॉट में 38 शेयर दिए जाएंगे। ये एक मेनबोर्ड आईपीओ है, जो भारतीय शेयर बाजार के दोनों प्रमुख एक्सचेंज बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होगा।
13 नवंबर को शेयर बाजार में लिस्ट होगा आईपीओ
स्विगी ने अपने आईपीओ के तहत QIB के लिए 75 प्रतिशत, रिटेल निवेशकों के लिए 10 प्रतिशत और NII के लिए 15 प्रतिशत कोटा रिजर्व किया है। 8 नवंबर को आईपीओ बंद होने के बाद सोमवार, 11 नवंबर को शेयरों का अलॉटमेंट किया जाएगा। जिसके ठीक अगले दिन यानी मंगलवार, 12 नवंबर को निवेशकों के डीमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे। अंत में बुधवार, 13 नवंबर को आईपीओ शेयर बाजार में लिस्ट हो जाएगा।
ग्रे मार्केट प्रीमियम का क्या है हाल
स्विगी का आईपीओ खुलने में अब सिर्फ कुछ घंटे का ही समय रह गया है लेकिन ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयरों को लेकर अभी कुछ खास प्रतिक्रिया देखने को नहीं मिल रही है। शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम मॉनिटर करने वाली वेबसाइटों के मुताबिक मंगलवार, 5 नवंबर को कंपनी के शेयरों का जीएमपी प्राइस 7 रुपये (1.79 प्रतिशत) चल रहा है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि स्विगी के शेयरों का जीएमपी प्राइस सब्सक्रिप्शन के हिसाब से ऊपर और नीचे भी हो सकता है।
Latest Business News