A
Hindi News पैसा आईपीओ Standard Glass के IPO को मिला जबरदस्त रिस्पांस, दूसरे दिन 35 गुना हुआ सब्सक्राइब, शानदार है GMP

Standard Glass के IPO को मिला जबरदस्त रिस्पांस, दूसरे दिन 35 गुना हुआ सब्सक्राइब, शानदार है GMP

Standard Glass Lining IPO : ग्रे मार्केट में स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी लिमिटेड का शेयर 68.57 फीसदी के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा है। कंपनी ने शुक्रवार को एंकर निवेशकों से 123 करोड़ रुपये जुटाए थे।

आईपीओ मार्केट- India TV Paisa Image Source : FILE आईपीओ मार्केट

Standard Glass Lining IPO : स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) को शेयर बिक्री के दूसरे दिन मंगलवार तक 34.82 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। एनएसई के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, आईपीओ को 2,08,29,567 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 72,53,55,782 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। गैर-संस्थागत निवेशकों के हिस्से को 78.14 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (RII) के हिस्से को 32.83 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 68.57 फीसदी के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा है।

किस काम आएगा आईपीओ का पैसा?

इसके अलावा पात्र संस्थागत खरीदारों (QIB) की श्रेणी को 4.69 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी ने शुक्रवार को एंकर निवेशकों से 123 करोड़ रुपये जुटाए थे। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 133-140 रुपये प्रति शेयर है। कंपनी नए इश्यू से प्राप्त 130 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज चुकाने और 30 करोड़ रुपये का इस्तेमाल पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी एस2 इंजीनियरिंग इंडस्ट्री में निवेश के लिए करेगी। कंपनी के शेयर बीएसई और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में लिस्ट होंगे।

27% बढ़कर बंद हुआ इंडो फार्म इक्विपमेंट का शेयर 

उधर इंडो फार्म इक्विपमेंट का शेयर पहले दिन अपने इश्यू प्राइस 215 रुपये से 27 प्रतिशत से अधिक बढ़कर बंद हुआ। बीएसई पर कंपनी के शेयर ने 258.40 रुपये पर शुरुआत की, जो इश्यू प्राइस से 20.18 प्रतिशत की बढ़त है। इसके बाद यह 33.44 प्रतिशत चढ़कर 286.90 रुपये पर पहुंच गया। कारोबार के अंत में शेयर 26.83 प्रतिशत बढ़कर 272.70 रुपये के भाव पर बंद हुए। एनएसई पर यह 19 फीसदी की बढ़त के साथ 256 रुपये पर लिस्ट हुआ। बाद में शेयर 27.29 प्रतिशत बढ़कर 273.69 रुपये पर बंद हुए। कंपनी का बाजार मूल्यांकन 1,310.37 करोड़ रुपये रहा। इंडो फार्म इक्विपमेंट के आईपीओ को बीते गुरुवार को बोली के आखिरी दिन तक 227.57 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। कंपनी के 260 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 204-215 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। इंडो फार्म इक्विपमेंट ट्रैक्टर, पिक एंड कैरी क्रेन और अन्य कृषि उपकरण बनाती है।

Latest Business News