Senores Pharma और Concord Enviro के IPO को मिल रहा अच्छा रिस्पांस, जानिए कितने हुए सब्सक्राइब
IPO News : एनवायर्नमेंट इंजीनियरिंग सोल्यूशन प्रोवाइडर कंपनी कॉनकॉर्ड एनवायरो सिस्टम्स के आईपीओ को पेशकश के दूसरे दिन शुक्रवार तक 1.24 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है।
सेनोरेस फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड के आईपीओ को बोली के पहले दिन शुक्रवार को 1.78 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, आईपीओ को बिक्री के लिए पेश 85,34,681 शेयरों के मुकाबले 1,51,51,550 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं। खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (RII) के हिस्से को 7.19 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) के हिस्से को 1.67 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) के हिस्से को एक प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला। सेनोरेस फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड ने एंकर (बड़े) निवेशकों से करीब 261 करोड़ रुपये जुटाए हैं। सेनोरेस फार्मा का 582 करोड़ रुपये का आईपीओ 24 दिसंबर को बंद होगा। आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 372-391 रुपये प्रति शेयर है। अहमदाबाद बेस्ड इस कंपनी का आईपीओ 500 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयरों के इश्यू और 21 लाख शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) का संयोजन है।
कॉनकॉर्ड एनवायरो सिस्टम्स
एनवायर्नमेंट इंजीनियरिंग सोल्यूशन प्रोवाइडर कंपनी कॉनकॉर्ड एनवायरो सिस्टम्स के आईपीओ को पेशकश के दूसरे दिन शुक्रवार तक 1.24 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। एनएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, कॉनकॉर्ड एनवायरो सिस्टम्स के आईपीओ में बिक्री के लिए पेश 50,15,356 शेयरों के मुकाबले 62,15,517 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं। खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों के सेगमेंट को 2.01 गुना सब्सक्रिप्शन मिला जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के हिस्से को 1.01 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। वहीं पात्र संस्थागत खरीदारों के सेगमेंट को एक प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला। कंपनी ने एंकर (बड़े) निवेशकों से 150 करोड़ रुपये जुटा लिए थे। कंपनी का 500 करोड़ का आईपीओ 23 दिसंबर को बंद होगा। इसका प्राइस बैंड 665-701 रुपये प्रति शेयर है। प्रस्तावित आईपीओ 175 करोड़ रुपये के नए शेयर और 325.33 करोड़ रुपये के 46.41 लाख शेयर की बिक्री पेशकश (OFS) का संयोजन है।
ममता मशीनरी लिमिटेड
पैकेजिंग मशीनरी मैनुफैक्चरर ममता मशीनरी लिमिटेड के आईपीओ को बोली के दूसरे दिन शुक्रवार को निवेशकों का शानदार सपोर्ट मिला। खुदरा निवेशकों के दम पर दूसरे दिन कुल 37. 75 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, आरंभिक शेयर बिक्री में 51,78,227 शेयरों के मुकाबले 19,54,62,727 शेयरों के लिए बोलियां हासिल हुईं। खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (RII) की कैटेगरी को 51. 03 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों की कैटेगरी को 50. 23 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।