A
Hindi News पैसा आईपीओ Reliane Jio IPO: कब आएगा देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी जियो का आईपीओ, मिल गया बड़ा अपडेट

Reliane Jio IPO: कब आएगा देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी जियो का आईपीओ, मिल गया बड़ा अपडेट

मुकेश अंबानी ने साल 2019 में कहा था कि रिलायंस जियो और रिलायंस रिटेल अगले 5 साल में शेयर बाजार में लिस्ट होने के लिए कदम बढ़ाएंगे। हालांकि, उसके बाद मुकेश अंबानी की तरफ से दोनों कंपनियों के आईपीओ लॉन्च को लेकर ऑफिशियली कोई अपडेट नहीं आया है।

रिलायंस रिटेल के आईपीओ को लेकर स्थिति साफ नहीं- India TV Paisa Image Source : REUTERS रिलायंस रिटेल के आईपीओ को लेकर स्थिति साफ नहीं

रिलायंस इंडस्ट्रीज की टेलीकॉम कंपनी जियो के आईपीओ को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है। भारत के सबसे धनी व्यक्ति मुकेश अंबानी, जियो के आईपीओ को अगले साल यानी 2025 में लॉन्च कर सकते हैं। एक्सपर्ट्स के मुताबिक जियो की वैल्यूएशन्स 100 बिलियन डॉलर से ज्यादा है। हालांकि, रिलायंस रिटेल के आईपीओ के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक मामले की जानकारी रखने वाले दो सूत्रों ने ये जानकारी दी है। 

रिलायंस रिटेल के आईपीओ को लेकर स्थिति साफ नहीं

मुकेश अंबानी ने साल 2019 में कहा था कि रिलायंस जियो और रिलायंस रिटेल अगले 5 साल में शेयर बाजार में लिस्ट होने के लिए कदम बढ़ाएंगे। हालांकि, उसके बाद मुकेश अंबानी की तरफ से दोनों कंपनियों के आईपीओ लॉन्च को लेकर ऑफिशियली कोई अपडेट नहीं आया है। सूत्रों का कहना है कि रिलायंस साल 2025 में जियो का आईपीओ लॉन्च करने की योजना पर काम कर रहा है। सूत्रों ने इसके साथ ही ये भी बताया कि 2025 के बाद भी रिलायंस रिटेल के आईपीओ को लेकर स्थिति साफ नहीं है क्योंकि रिटेल बिजनेस को अपने इंटरनल बिजनेस और ऑपरेशनल चैलेंज का समाधान निकालना है।

जेफरीज के मुताबिक 112 बिलियन डॉलर का हो सकता है आईपीओ

रॉयटर्स के मुताबिक सूत्रों का कहना है कि रिलायंस जियो की वैल्यूएशन पर अभी तक कोई आंतरिक फैसला नहीं हुआ है और अभी तक बैंकरों को भी अपॉइंट नहीं किया गया है, लेकिन जुलाई में जेफरीज ने अनुमान जताया था कि रिलायंस जियो के आईपीओ की अनुमानित वैल्यूएशन 112 बिलियन डॉलर हो सकती है।

भारत के इतिहास का सबसे बड़ा आईपीओ ला सकता है जियो

रिलायंस जियो का आईपीओ, भारत के इतिहास का सबसे बड़ा आईपीओ हो सकता है, जो इस साल आए हुंडई मोटर इंडिया के रिकॉर्ड 3.3 बिलियन डॉलर के आईपीओ को पीछे छोड़ देगा। हालांकि, सूत्रों ने ये भी कहा है कि जियो के आईपीओ की टाइमलाइन में बदलाव भी हो सकता है।

Latest Business News