A
Hindi News पैसा आईपीओ Rajesh Power Services के शेयर ने किया धमाका, 90% प्रीमियम पर हुआ लिस्ट, जानें भाव

Rajesh Power Services के शेयर ने किया धमाका, 90% प्रीमियम पर हुआ लिस्ट, जानें भाव

आईपीओ के लिए बोली 27 नवंबर को बंद हुई थी। आखिरी दिन तक आईपीओ को 59 गुना सब्सक्राइब किया गया था। राजेश पावर सर्विसेज पावर यूटिलिटी कंपनियों (नवीकरणीय और गैर-नवीकरणीय दोनों सेगमेंट) के लिए टर्नकी प्रोजेक्ट्स, ऑपरेशन और मेंटेनेंस और कंसल्टेंसी सेवाएं प्रदान करती है।

आज लिस्टिंग से पहले कंपनी के शेयर 47 प्रतिशत के ग्रे मार्केट प्रीमियम के साथ कारोबार कर रहे थे।- India TV Paisa Image Source : FILE आज लिस्टिंग से पहले कंपनी के शेयर 47 प्रतिशत के ग्रे मार्केट प्रीमियम के साथ कारोबार कर रहे थे।

लगातार कई कंपनियों के आईपीओ के ठंडे आगाज के बीच राजेश पावर सर्विसेज के आईपीओ ने  सोमवार को जोरदार धमाका किया। राजेश पावर सर्विसेज के शेयर बीएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर 90 प्रतिशत प्रीमियम के साथ लिस्टेड हुए। इस आईपीओ के लिए बोली 27 नवंबर को बंद हुई थी। आखिरी दिन तक आईपीओ को 59 गुना सब्सक्राइब किया गया था। मनीकंट्रोल की खबर के मुताबिक, एनएसई पर राजेश पावर सर्विसेज के शेयर 636.50 रुपये प्रति शेयर पर सूचीबद्ध हुए, जो 335 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 90 प्रतिशत प्रीमियम था।

कंपनी की ऑर्डर बुक 2,358.2 करोड़ रुपये

खबर के मुताबिक, राजेश पावर सर्विसेज पावर यूटिलिटी कंपनियों (नवीकरणीय और गैर-नवीकरणीय दोनों सेगमेंट) के लिए टर्नकी प्रोजेक्ट्स, ऑपरेशन और मेंटेनेंस और कंसल्टेंसी सेवाएं प्रदान करती है। मार्च 2024 तक कंपनी की ऑर्डर बुक 2,358.2 करोड़ रुपये की दर्ज की गई, जिसे तीन वित्तीय वर्षों में निष्पादित किया जाना है। आज लिस्टिंग से पहले कंपनी के शेयर 47 प्रतिशत के ग्रे मार्केट प्रीमियम के साथ कारोबार कर रहे थे। 1971 में स्थापित राजेश पावर देश की सबसे तेजी से बढ़ती इंजीनियरिंग और ठेकेदारी कंपनियों में से एक है।

400 शेयरों का लॉट साइज था

319 रुपये से 335 रुपये के बीच कीमत वाले इस आईपीओ में 400 शेयरों का लॉट साइज था। 160.47 करोड़ रुपये के बुक-बिल्ट इश्यू में 2,790,000 शेयरों का फ्रेश इश्यू और 2,000,000 शेयरों का ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) शामिल था, जिनमें से प्रत्येक का अंकित मूल्य 10 रुपये था।

एचकेआरपी इनोवेशन में भी निवेश

खबर के मुताबिक, राजेश पावर सर्विसेज ने एचकेआरपी इनोवेशन में भी निवेश किया है, जो ऊर्जा क्षेत्र के लिए आईटी सॉल्यूशन प्रदान करता है। एचकेआरपी पावर ग्रिड और अक्षय ऊर्जा के लिए IoT और क्लाउड-आधारित समाधानों में एक्सपर्ट है, जो स्मार्ट फीडर मैनेजमेंट सिस्टम, वर्चुअल फीडर सेग्रीगेशन, तेल कुओं के लिए रियल-टाइम मॉनिटरिंग सिस्टम और सौर ऊर्जा डेटा प्रबंधन जैसे प्रोडक्ट प्रदान करता है।

दिसंबर के पहले सप्ताह की शुरुआत प्राथमिक बाजार में तीन नए पब्लिक इश्यू के साथ हो रही है। इसमें मेनबोर्ड सेगमेंट से एक REIT IPO भी शामिल है। शेयर बाजारों में लिस्टिंग के लिए सात कंपनियां तय हैं। तीनों कंपनियों द्वारा जुटाई गई कुल राशि 516 करोड़ रुपये होगी।

Latest Business News