A
Hindi News पैसा आईपीओ 61 गुना सब्सक्राइब हुआ ये IPO, चेक करें लेटेस्ट GMP- आज आखिरी दिन

61 गुना सब्सक्राइब हुआ ये IPO, चेक करें लेटेस्ट GMP- आज आखिरी दिन

भारतीय रेल के लिए 'कवच' प्रोजेक्ट पर काम करने वाली ये कंपनी अपने आईपीओ से कुल 290.00 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। कंपनी ने अपने आईपीओ के तहत, प्रत्येक शेयर के लिए 275 रुपये से 290 रुपये का प्राइस बैंड फिक्स किया है।

Quadrant Future Tek, Quadrant Future Tek IPO, Quadrant Future Tek IPO GMP, Quadrant Future Tek IPO G- India TV Paisa Image Source : INDIA TV 14 जनवरी को शेयर बाजार में लिस्ट होगी कंपनी

Quadrant Future Tek IPO: भारतीय रेल के लिए ट्रेन कंट्रोल और सिग्नलिंग सिस्टम डेवलप करने वाली कंपनी क्वॉडरेंट फ्यूचर टेक के आईपीओ को सब्सक्राइब करने का आज आखिरी दिन है। मंगलवार, 7 जनवरी को खुला ये आईपीओ आज बंद हो जाएगा। कंपनी के आईपीओ को अभी तक निवेशकों का शानदार रिस्पॉन्स मिला है। एनएसई के डेटा के मुताबिक, गुरुवार, 9 जनवरी को सुबह 10.50 बजे तक इस आईपीओ को 61 गुना सब्सक्रिप्शन मिल चुका है। खास बात ये है कि इस आईपीओ का सब्सक्रिप्शन काफी तेजी से बढ़ रहा है और इसके बंद होने तक ये काफी ऊपर जा सकता है।

भारतीय रेल के लिए 'कवच' प्रोजेक्ट पर काम कर रही है कंपनी

भारतीय रेल के लिए 'कवच' प्रोजेक्ट पर काम करने वाली ये कंपनी अपने आईपीओ से कुल 290.00 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। कंपनी ने अपने आईपीओ के तहत, प्रत्येक शेयर के लिए 275 रुपये से 290 रुपये का प्राइस बैंड फिक्स किया है। बताते चलें कि ये एक मेनबोर्ड आईपीओ है, जो भारतीय शेयर बाजार के दोनों प्रमुख एक्सचेंजों बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होगा। क्वॉडरेंट फ्यूचर टेक के आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले कुल 1,00,00,000 फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे। इसमें ओएफएस का कोई हिस्सा नहीं होगा।

14 जनवरी को शेयर बाजार में लिस्ट होगी कंपनी

गुरुवार, 9 जनवरी को आईपीओ बंद होने के बाद शुक्रवार, 10 जनवरी को शेयरों का अलॉटमेंट कर दिया जाएगा। फिर अगले हफ्ते 13 जनवरी को निवेशकों के डीमैट खाते में शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे। अंत में, मंगलवार 14 जनवरी को कंपनी शेयर बाजार में लिस्ट हो जाएगी।

 

4 दिनों से जीएमपी में कोई बदलाव नहीं

कंपनी के आईपीओ को निवेशकों का तगड़ा सपोर्ट मिल रहा है। लिहाजा, ग्रे मार्केट में भी कंपनी के शेयरों में जबरदस्त हलचल मची हुई है। गुरुवार, 9 जनवरी को कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में 210 रुपये (72.41%) के जीएमपी के साथ ट्रेड कर रहे हैं। हालांकि, पिछले कई दिनों से इसका जीएमपी 210 रुपये पर ही टिका हुआ है। क्वॉडरेंट फ्यूचर टेक के शेयरों का जीएमपी प्राइस सोमवार, 6 जनवरी को ही 210 रुपये पर पहुंच गया था। 3 जनवरी तक इसका जीएमपी 0 पर था और 4 जनवरी को ये सीधा 140 रुपये पर पहुंच गया था। जिसके बाद 5 जनवरी को ये 180 रुपये और 6 जनवरी को 210 रुपये पर पहुंच गया।

Latest Business News